herzindagi
upsc questions for interview

टेबल-चेयर से लेकर अंडे को टूटने से बचाने तक, पढ़ें IAS में पूछे जाने वाले अतरंगी सवालों की लिस्ट

 यूपीएससी इंटरव्यू के सवालों में केवल आपकी पढ़ाई ही नहीं काम आती, बल्कि कॉमन सेंस भी अहम रोल निभाता है।
Editorial
Updated:- 2022-07-05, 15:48 IST

UPSC इंटरव्यू क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल होता है। ASPIRANTS भी यह मानते हैं कि Written क्वालीफाई करने से ज्यादा मुश्किल इंटरव्यू निकालना होता है। इंटरव्यू निकालने के लिए केवल केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि सूझबूझ और समझ का होना भी बेहद जरूरी होता है। कई बार इंटरव्यूअर आपसे सीधे सवाल पूछने के बजाए ट्रिकी Questions पूछता है। जिस कारण कई बार चयनित Aspirants गलत जवाब देते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछने वाले अतरंगी सवालों के बारे में बताएंगे। क्या आपको इनमें से किसी भी सवाल के जवाब पहले से पता हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Question: एक पेड़ पर 6 पक्षी बैठे थे, 6 में से 2 पक्षियों ने उड़ने का फैसला लिया। अब पेड़ पर कितने पक्षी बचे हैं?

tricky questions asked in upsc interview

पेड़ पर 6 पक्षी बचेंगे क्योंकि बाकी 2 पक्षियों ने केवल उड़ने का फैसला लिया मगर उड़े नहीं।

Question: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते-पीते मर जाती है?

प्यास

Question : इंटरनेट का मालिक कौन है?

इंटरनेट यूज करने वाला

Question: आपने सलवार के नीचे क्या पहना है?

Aspirant का जवाब (मैंने अपनी सलवार के नीचे पजेब और सैंडल पहनी है)।

Question: लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती है?

Aspirant का जवाब (लड़की अपने सार कपड़े तब उतारती है, जब तार पर डाले सारे कपड़े सूख जाएं)।

Question: ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें फल, मिठाई और फूल 3 आते हैं।

गुलाब जामुन (गुलाब जामुन बनाने का तरीका)

Question: वह कौन है जो भिखारी नहीं है लेकिन पैसे मांगता है। लड़की नहीं है लेकिन पर्स रखता है, पुजारी नहीं है लेकिन घंटी बजाता है?

कंडक्टर

इसे भी पढ़ें-UPSC Preparation: इन कोचिंग सेंटर में करें फ्री में UPSC की तैयारी

Question: आधे कटे सेब के जैसा क्या दिखता है?

What type of questions are asked in IAS interview

बाकी बचा आधा कटा सेब

Question:वो क्या चीज है जो पानी गिरने के बाद भी गीली नहीं होती है?

आपकी परछाई

Question:एक केले को बिना तोड़े या काटे 3 हिस्सों में कैसे बांटा जा सकता है?

शेक बनाकर आप केले को बिना तोड़े या काटे बांट सकते हैं।

Question: ऐसा कौन सा रूम है जिसमें कोई खिड़की या दरवाजा नहीं दिया जाता है?

मशरूम

इसे भी पढ़ें-IAS, IPS और IFS की रैंक कैसे होती है निर्धारित, कहां और कितना है ट्रेनिंग का समय

Question: आप ठोस सतह पर अंडे को किस तरह से छोड़ा जाए की यह क्रैक ना हो?

ठोस सतह अंडे से नहीं टूटेगी, आप इसे किसी भी तरह छोड़ सकते हैं।

Question:सोने का ऐसा कौन सा सामान है जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलता है?

questions asked in upsc interview

चारपाई

Question: एक आम आदमी 8 दिन बिना सोए हुए कैसे रह सकता है?

क्योंकि वह रात में सो जाता है।

Question: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते हैं, लेकिन उसका पति नहीं देख सकता?

विधवा का रूप

Question:2 घरों में आग लगी हुई है। एक घर गरीब का है और दूसरा अमीर का, पुलिस किसके घर की आग बुझाएगी?

पुलिस कब से आग बुझाने लगी

तो ये थे कुछ अतरंगी सवाल और उनके जवाब। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही अपने दोस्तों से भी ये अतरंगी सवाल पूछें। साथ ही ऐसे अतरंगी सवालों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।