Personality Test: 10 सेकंड में तस्वीर में सबसे पहले क्या देखा आपने? इससे पता चलेगी आपकी पर्सनैलिटी

क्या कभी किसी तस्वीर को देखकर आपको ऐसा लगा है कि इस तस्वीर के कई मतलब हो सकते हैं? ऐसा ही कुछ होता है ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ जिसमें आपके दिमाग को ट्रिक किया जाता है। 

Optical illusion funny personality test

ऑप्टिकल इल्यूजन आपके दिमाग को ट्रिक करने के लिए बनाए गए माइंड गेम्स होते हैं। आप किसी चीज को एक बार देखें और फिर उसी चीज को दोबारा देखें तो हो सकता है कि उसकी छवि ही बदल जाए। आपके सामने होते हुए भी कुछ चीजें बहुत धुंधली नजर आती हैं।

कई बार ऑप्टिकल इल्यूजन हमारी पर्सनैलिटी के राज खोलने का काम करते हैं। दरअसल, लोगों की पर्सनैलिटी के हिसाब से ही उनके दिमाग का हिस्सा एक्टिव होता है और दिमाग सबसे पहले पर्सनैलिटी के आधार पर ही एक नई छवि बनाता है जिसे हम देखते और समझते हैं। यही कारण है कि एक ही तस्वीर के अलग-अलग लोग अलग मायने निकालते हैं।

डिजिटल क्रिएटर और इंफ्लूएंसर मिया-यीलिन (Mia_yilin) सोशल मीडिया पर ऐसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन्स को डिकोड करने का काम करती हैं। वह एक ऑथर भी हैं और चीनी भाषा को सीखने के लिए उन्होंने एक किताब भी लिखी है।

उनके द्वारा समझाए गए एक ऐसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन की बात आज हम आपके सामने करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Optical Illusion: क्या आप 30 सेकंड में ढूंढ सकते हैं तस्वीरों में छिपे हुए जानवर?

अगर सबसे पहले दिखी है बच्चे की तस्वीर तो ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी

मिया के अनुसार, अगर आपने सबसे पहले एक बच्चे की तस्वीर देखी, तो ऐसा हो सकता है कि आपको एक साथ बहुत ज्यादा सोचने और समझने की आदत हो। ऐसा भी मुमकिन है कि आपको बहुत ज्यादा ओवरथिंकिंग की समस्या होती हो।

optical illusion and personality

आप स्थिति को समझने के लिए काफी समय लेते हैं, लेकिन फिर भी जरूरत से ज्यादा सोचने के चक्कर में कभी-कभी दुखी हो जाते हैं। ऐसा हो सकता है कि आपको परफेक्शन की चाह हो, लेकिन उसके कारण आप फैसले गलत तरीके से लेते हों और अपने लिए फैसलों पर बार-बार विचार विमर्श करते हों।

ऐसे में आप खुद को बहुत ज्यादा कठिन तरीके से जज करते हों। आप अपने लिए बहुत ही हाई स्टैंडर्ड सेट कर चुके हैं। इसके कारण आपके मन में जिम्मेदारियों को लेकर भी गंभीर सोच रहती है। आपको अगर कोई जिम्मेदारी दी गई है, तो आप उसे बखूबी निभाएंगे।

लोग आपसे सलाह लेने आते हैं और ऐसे में आपकी सलाह पर लोग अमल करते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by mia_yilin (@mia_yilin_)

इसे जरूर पढ़ें- यहां दिखाई गई तस्वीरों में आपको एक नजर में क्या दिख रहा है? इससे जानें कैसी है आपकी पर्सनैलिटी

अगर सबसे पहले दिखी है पेड़ के नीचे खड़े जोड़े की तस्वीर, तो ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी

मिया के अनुसार, अगर आपने सबसे पहले पेड़ की शाखाओं के नीचे खड़े एक जोड़े की तस्वीर देखी है, तो आपने ध्यान दिया होगा कि यह जोड़ा पानी की ओर देख रहा है।

इसका मतलब यह है कि आपके मन में डीप और मीनिंगफुल रिलेशनशिप की इच्छा है। आप अपने पार्टनर का साथ जिंदगी भर तक चाहते हैं। आपको सच्चाई और ईमानदारी बहुत अच्छी लगती है और आपको यह पता चल जाता है कि कोई आपसे कब झूठ बोल रहा है या फिर किसी रिलेशनशिप को लेकर कोई सीरियस नहीं है।

आपको धोखा देने वाले बिल्कुल नहीं पसंद और आप मन में बहुत सी भावनाओं को लिए बैठे हैं। आपके मन में एक साथ कई बातें चलती हैं और आप अपने दिन का काफी समय सपनों की दुनिया में बिताते हैं। आप अपनी सोच में ही बहुत सारी पॉसिबिलिटी को सोचते हैं और फिर भी काम करते समय त्वरित डिसीजन ले सकते हैं।

अगर आपने सबसे पहले देखे हैं पेड़, तो ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी

अगर आपको इस तस्वीर में सबसे पहले पेड़ दिखे हैं, तो हो सकता है कि आप अभी किसी तरह के कन्फ्यूजन में हों। आप फ्री स्पिरिट हैं और आपको किसी एक बंधन में बांध पाना मुश्किल है। आपको एडवेंचर पसंद है और आप किसी भी तरह से रुकना नहीं चाहते हैं।

नदी के ऊपर मौजूद पेड़ों की शाखाओं की तरह आप अपनी मर्जी से ही आगे बढ़ना चाहते हैं। आपके मन में अलग-अलग परिस्थितियों को लेकर जर नहीं रहता है। आपकी खूबी यही है कि आप किसी भी मामले में रुकना नहीं चाहते हैं और स्थिति को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाना चाहते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP