UPSC Mains Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 28 सितंबर और 29 सितंबर को किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने 9 दिसंबर को मेंस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे में, उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा में पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को अब यूपीएससी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जो भी कैंडिडेट उम्मीदवार इंटरव्यू में पास होंगे, उन्हें सेलेक्ट करके आईएएस, आईपीएस और आईएफएस सहित कई सेवाओं में कार्य करने का मौका दिया जाएगा। इसी के साथ आइए यूपीएससी के रिजल्ट और स्कोर कार्ड से जुड़ी सभी डिटेल को विस्तार से जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- Jobs Without UPSC Exam: यूपीएससी की परीक्षा दिए बिना भी ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, यहां देखें जॉब की लिस्ट
इसे भी पढ़ें- जानिए, किन विषयों से ग्रेजुएशन करके आप क्रैक कर सकते हैं यूपीएससी एग्जाम?
कई उम्मीदवार यूपीएससी मेंस रिजल्ट आते ही मार्कशीट को लेकर परेशान रहते हैं कि आखिर यब कब आएगा। साथ ही, कुछ कैंडिडेट अपना स्कोरकार्ड देखना भी पसंद करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने अभी केवल मेंस या लिखित परीक्षा का रिजल्ट ही जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएससी मेंस परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड भी चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी मार्कशीट की बात करें तो यह इंटरव्यू के मार्क्स को जोड़कर उसके बाद ही जारी की जाती है। सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट इंटरव्यू के बाद फाइनल परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिन के भीतर प्रदान कर दी जाती है। इसे यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-UPSC: क्या होती है Lateral Entry? जिसके जरिए मिलती है डायरेक्ट IAS की पावर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।