Jobs Without UPSC Exam: यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। सालों साल तक तैयारी करने के बाद भी हर बार एग्जाम में लाखों कैंडिडेट फेल हो जाते हैं। यह जरूरी नहीं कि 15-15 घंटे पढ़ाई करने वाले सभी अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में पास हो ही जाएं। कई बार अच्छे-अच्छे कैंडिडेट भी असफल हो जाते हैं। इससे वे काफी उदास और खुद को हारा हुआ महसूस करने लगते हैं। हालांकि, यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप यूपीएससी पास नहीं किए हैं तो आपको एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पाएगी।
कई सरकारी और निजी संगठन ऐसे भी हैं, जो यूपीएससी की परीक्षा के बिना भी अच्छी नौकरियां प्रदान करते हैं। बेशक यूपीएससी की परीक्षा पास करना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन यह एकमात्र विकल्प नहीं है। एक रास्ते अगर बंद हो रहे हैं, तो इसके अलावा आपको अन्य रास्ते पर चलने के बारे में सोचना चाहिए। ऐसे में, आप यूपीएससी के बिना भी एक सफल करियर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूपीएससी नहीं कर पाए तो इसके अलावा दूसरा और कौन सा फिल्ड आपके लिए बेस्ट हो सकता है, जहां सैलरी भी अच्छी हो।
यूपीएससी के बिना भी इन बेहतरीन नौकरियों के हैं विकल्प
राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC)
प्रत्येक राज्य का अपना लोक सेवा आयोग होता है, जो राज्य स्तर की सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है। अगर आप किसी कारणवश यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं कर पा रहे हैं, तो आप राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसमें आपके सफल होने की संभावना बढ़ सकती है।
अन्य केंद्र सरकार की भर्तियां
यूपीएससी के अलावा भी केंद्र सरकार के कई मंत्रालय और विभाग सीधे भर्तियां करते हैं। इसमें एसएससी, रेलवे, पुलिस भर्ती आदि शामिल है। अगर आप बहुत प्रयास के बाद भी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं, तो आप ऊपर बताए गए एग्जाम में भाग लेकर अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए, किन विषयों से ग्रेजुएशन करके आप क्रैक कर सकते हैं यूपीएससी एग्जाम?
बैंकिंग क्षेत्र
बैंकिंग क्षेत्र में भी कई तरह की नौकरियां उपलब्ध होती हैं, जिसमें आपको यूपीएससी जैसे सवालों के जवाब भी नहीं देने होंगे। अगर आपकी मैथ्स अच्छी है, तो आप बैंकिंग के एग्जाम में बैठ सकते हैं। इस फिल्ड में ही आप अपना करियर बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-आप भी सीखना चाहती हैं फ्रेंच? इन देशों में कम खर्च में ही कर सकती हैं लैंग्वेज की पढ़ाई
शिक्षा क्षेत्र में भी मिल सकती है अच्छी नौकरी
शिक्षक, प्रोफेसर और अन्य शैक्षणिक पदों के लिए भी आए दिन भर्तियां होती रहती हैं। अगर आप पीजी कर चुके हैं, तो इस सब्जेक्ट से नेट या जेआरएफ क्वालिफाई करके आप किसी अच्छे कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। यहां से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बीएड करके भी सरकारी स्कूलों के मास्टर बन सकते हैं। इस परीक्षा में आपको यूपीएससी जैसे सवाल नहीं मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें-होटल मैनेजमेंट कोर्स करके इन क्षेत्रों में बना सकते हैं बेहतरीन करियर, लाखों में मिलेगी सैलरी
निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर
भारत में आईटी क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हो रहा है और यहां कई तरह की नौकरियां उपलब्ध हैं। ऐस में, आप आईटी कंपनियां ज्वाइन कर सकते हैं। कॉर्परेट वर्ल्ड में आप कदम रख सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार नौकरी खोजनी होगी। अपना रिज्यूमे हमेशा अपडेट रखना होगा। इंटरव्यू के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी। साथ ही, अपने नेटवर्क का उपयोग करना होगा।
इसे भी पढ़ें-बिना डिग्री भी मिल सकती है नौकरी, बस डेवलप करें ये स्किल और पाएं हाई पेड जॉब्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों