HZ Educate: बिना डिग्री भी मिल सकती है नौकरी, बस डेवलप करें ये स्किल और पाएं हाई पेड जॉब्स

करियर ग्रोथ के लिए हम सभी अलग-अलग फील्ड से जुड़े विषयों में पढ़ाई करते हैं। लेकिन बता दें, कि आप कम एजूकेशन में भी बेहतर नौकरी पा सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी स्किल पर काम करना होगा।
highest paid jobs without high qualifications

Naukari Without Degree: टेक्नोलॉजी के बढते दौर में जहां नौकरी के तमाम अवसर प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जिसके पास जितनी अच्छी एजूकेशन और स्किल उतनी अच्छी नौकरी। बेहतर करियर ग्रोथ के लिए आज के युवा अपने पढ़ाई के क्षेत्र को बढ़ाने के साथ ही नए स्कोप वाले फील्ड से जुड़े कोर्स कर रहे हैं। लेकिन बता दें, करियर बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास कोई बड़ी डिग्री हो। दुनिया में कई ऐसी नौकरियां हैं, जिसके लिए आपकी स्किल मैटर करती हैं। इस लेख में आज हम आपको उन नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप स्किल के आधार पर पा सकते हैं।

केबिन क्रू

अगर आपकी कम्युनिकेशन और लैग्वेंज स्किल अच्छी है, तो आप केबिन क्रू की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक केबिन क्रू सदस्य की शुरुआती सैलरी आमतौर पर 30,000 से 40,000 रुपये प्रति माह होती है। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है, आपकी सैलरी में भी इजाफा होता रहता है। सैलरी के अलावा, कई एयरलाइंस केबिन क्रू सदस्यों को मुफ्त यात्रा, मेडिकल सुविधाएं, और आवास जैसी सुविधा मुहैया कराई जाती है।

रियल स्टेट एजेंट

real estate agent career

रियल एस्टेट एजेंट कमीशन पर काम करते हैं। यानी, वे संपत्ति बेचने या खरीदने पर होने वाले सौदे की एक निश्चित प्रतिशत राशि कमाते हैं। रियल एस्टेट एजेंट की आय उसकी बिक्री, अनुभव, और बाजार की स्थिति पर निर्भर करती है। शुरुआती दौर में आय कम हो सकती है, लेकिन अनुभव के साथ यह काफी बढ़ सकती है। कुछ कंपनियां रियल एस्टेट एजेंटों को अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करती हैं, जैसे कि कार, फोन, और मार्केटिंग टूल। अगर आप मार्केटिंग से जुड़ी चीजों की जानकारी रखते हैं, तो इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर

digital marketing jobs

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। अगर आपको ऑनलाइन मार्केटिंग, सोशल मीडिया और डेटा एनालिटिक्स में रुचि है, तो डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। डिजिटल मार्केटर की शुरुआती सैलरी आमतौर पर 20,000 से 35,000 रुपये प्रति माह होती है। डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए किसी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपके पास एक डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने से आपको मदद मिल सकती है।

कमर्शियल पायलट में बनाएं करियर

jobs based on skills

एक कमर्शियल पायलट की शुरुआती सैलरी लगभग 50,000 से 80,000 रुपये प्रति माह हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना अनिवार्य है। उड़ान के दौरान कई तरह की गणनाएं करनी होती हैं, इसलिए गणितीय क्षमता का होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-HZ Educate: ब्राइट फ्यूचर के लिए कैंडिडेट्स के पास जरुर होने चाहिए ये 7 डिजिटल स्किल्स, आप भी जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP