अधिकारी बनने का सपना यूपीएससी क्रैक करने के बाद ही पूरा हो सकता है, लेकिन अगर हम कहें कि बिना यूपीएससी परीक्षा पास किया ही आप अधिकारी बन सकते हैं तो शायद आपको यह सुनकर थोड़ी हैरानी होगी। क्योंकि यूपीएससी सबसे ज्यादा टफ एग्जाम माना जाता है। बिना परीक्षा आईएएस बनने वाले सिस्टम को लैटरल एंट्री प्रक्रिया कहा जाता है।
हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग ने लैटरल एंट्री के जरिए से मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के 45 पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के आते ही बवाल मच गया और अब इस भर्ती पर रोक लग गई है। आइए विस्तार से जानते हैं क्या होती है Lateral Entry?
साफ-साफ शब्दों में कहें तो लैटरल एंट्री का मतलब है किसी भी संगठन में सीधे किसी खास पद पर तैनात होना,लेटरल एंट्री लेने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की पारंपरिक परीक्षा को पास करने की जरूरत नहीं होती है। लेटरल एंट्री में व्यक्ति अपने अनुभव और खासियत के आधार पर प्रशासनिक सेवाओं में प्रवेश करते हैं। यूपीएससी में लैटरल एंट्री की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। और इसके तहत पहली बार अलग-अलग सरकारी विभागों में संयुक्त सचिव के नौ पदों के लिए निजी क्षेत्र से बड़े अधिकारियों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से किया गया था।
बता दे की यूपीएससी लेटरल एंट्री के जरिए सीधे उन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है जिन पदों पर आईएएस रैंक के ऑफिसर तैनात किए जाते हैं यानी इन सिस्टम में अलग-अलग मंत्रालयों विभागों और संगठनों में सीधे उप सचिव यानी जॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर या डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है।
बता दे की लेटरल एंट्री स्कीम के लिए निजी क्षेत्र में 15 साल काम करने के एक्सपीरियंस वाले आवेदन कर सकते हैं, आवेदक की उम्र अधिकतम 45 साल होनी चाहिए साथ ही मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फील्ड से संबंधित विषय में काम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी होता है।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit-Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।