UPSC NDA Exam 2025: यूपीएससी में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से एनडीए, एनए 1 एग्जामिनेशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार, 11 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।
योग्यता और आयु सीमा
नवल डिफेंस एकेडमी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12th या इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, नवल एकेडमी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स व मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है या इसमें अध्ययनरत होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता के अलावा बात अगर आयु सीमा की करें तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले और 1 जुलाई 2009 के बाद नहीं होना चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया
- भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना है।
- इसके बाद, पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में आवेदन शुल्क जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें।
- फिर, पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
कब होगी एनडीए की परीक्षा?
यूपीएससी की ओर से जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक एनडीए, एनए 1 परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को देशभर में निर्धारित केंद्रों पर करवाया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-इस दिन आयोजित होगी बीपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा, यहां जानें कैंडिडेट को किन बातों का रखना होगा ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों