70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा 2024 13 दिसंबर को बिहार के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। बिहार सीसीई प्रीलिम्स एग्जाम राज्य भर के 36 जिलों में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक फर्स्ट शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन परीक्षा में 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे, जिसमें 0.25 नेगेटिव मार्किंग होगी। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो आईडी साथ लाना होगा। इसके साथ ही बिहार संघ लोक सेवा आयोग द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का खास ख्याल रखना होगा। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो बीपीएससी द्वारा जारी किए गए निर्देशों का ध्यान जरूर रखें।
बीपीएससी एग्जाम टाइमिंग 2024
BPSC परीक्षा 13 दिसंबर को निर्धारित BPSC परीक्षा केंद्रों पर एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परेशानी से बचने के लिए परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा हॉल में पहुंच जाएं।
बीपीएससी परीक्षा केंद्र कोड कैसे चेक करें?
- सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद बीपीएससी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- अब स्क्रीन पर परीक्षा केंद्र और कोड दिखाई देगा।
- यहां पर स्थान और एग्जाम सेंटर को चेक कर नोट आउट करें।
बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए दस्तावेज
13 दिसंबर को परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करें कि उन्हें कौन-कौन से दस्तावेज एग्जाम सेंटर पर ले जाना है। BPSC परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले दस्तावेजों के बारे में आप नीचे देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-BPSC Exam की शुरुआत कब और कैसे हुई थी?
- बीपीएससी एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी
- वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) की फोटोकॉपी।
- पासपोर्ट आकार का फोटो
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बनाए गए दिशा-निर्देश
- प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9.30 बजे तक पहुंचना होगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सुबह 11:00 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति होगी।
- परीक्षा केन्द्र परिसर में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना और उसका उपयोग करना प्रतिबंधित है। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे निकाला भी जा सकता है।
- एग्जाम हॉल में मार्कर,ब्लेड, इरेजर ले जाना मना है। अगर आप इसका इस्तेमाल ओएमआर आंसर शीट में करते हैं, तो 1/3 (एक तिहाई) अंक दंड के रूप में काट लिए जाएंगे।
- यदि अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पाए जाते हैं, तो अभ्यर्थी को इस एग्जाम के साथ ही अगले पांच वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वहीं परीक्षा से संबंधित भ्रामक या सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके अलावा यदि अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़े किसी प्रकार की अपराध से जुड़ा हुआ पाया जाता है, तो उसे बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
- BPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड ले कर सेंटर पर जाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों