herzindagi
BPSC bihar TRE  exam date

BPSC TRE 3.0 Admit Card: शिक्षक भर्ती की परीक्षा 19 जुलाई से शुरू, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

बिहार में शिक्षक बहाली परीक्षा 19 जुलाई से शुरू होनी है और इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-11, 17:09 IST

BPSC TRE 3.0 Admit Card Download Link And Process: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी गई है। अगर आप भी इस बार एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, तो बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। 

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई 2024 तक होने वाला है। वहीं, किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम में बिना प्रवेश पत्र के  एंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसे में, हर एक अभ्यर्थी के पास एडमिट होना बेहद जरूरी है। तो चलिए हम आपको यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की एक-एक स्टेप्स बताते हैं। 

बीपीएससी का एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड? (BPSC TRE 3 Admit Card 2024 How To Download) 

BPSC bihar TRE  Admit Card download link

  • इसके लिए सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको TRE 3 एडमिट कार्ड का एक लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • फिर आपके स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स भरने के लिए आएगा, जिसे दर्ज करके लॉगिन करना है।
  • बस आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आ जाएगा।
  • इसे अच्छे से चेक करने के बाद आप 2 कॉपी प्रिंट निकाल लें, ताकि एक एग्जाम सेंटर पर ले जा सके और दूसरा अपने पास रख सकें।

इसे भी पढ़ें- Undergraduate Or Graduate: कब विदेश जाकर पढ़ाई करना है ज्यादा सही? एक्सपर्ट से जानें राय

बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा कब से कब तक रहेगा?

आयोग की ओर से ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, शिक्षक भर्ती 3.0 परीक्षा 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसमें 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित होने वाली परीक्षा एक ही पाली में होगी। वहीं, आखिरी दिन यानी 22 जुलाई को एग्जाम दो शिफ्ट में होनी है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। 

आपको बता दें, एग्जाम हॉल टिकट पर कैंडिडेट्स का नाम, पासपोर्ट साइज फोटो, रोल नंबर, हस्ताक्षर और परीक्षा केंद्र कोड जैसी जानकारी लिखी होगी। बता दें, इससे पहले परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया गया था, पर पेपर लीक के कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। इस परीक्षा में लगभग 3.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें- Career In Teaching: टीचिंग में करियर बनाने के लिए 12 वीं के बाद करें ये कोर्स

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।