BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीपीएससी कुल 106 पदों के लिए वैकेंसी लेकर आई है। जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 21 फरवरी, 2024 से ही शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 मार्च, 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बीपीएससी असिस्टैंट आर्किटेक्चर के लिए शैक्षणिक योग्यता(BPSC Recruitment 2024 Educational Details)
असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली के साथ रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है।
बीपीएससी असिस्टैंट आर्किटेक्चर के लिए आवेदन शुल्क (BPSC Assistant Architect Recruitment 2024 Application Fees)
असिस्टेंट आर्किटेक्ट की पोस्ट पर आवेदन करने वाले एससी, एसटी, महिला या पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क लगेगा। वहीं, अन्य श्रेणियों के कैंडिडेट को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए उम्र सीमा(BPSC Assistant Architect Recruitment Age Limit)
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। वहीं, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।
वेकैंसी की कुल सीटें(BPSC Recruitment 2024 Details In Hindi)
यह भर्ती कुल 106 सीटों के लिए निकाली गई है। इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 26, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) के लिए 11, अनुसूचित जाति के लिए 21, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 27 और पिछड़ा वर्ग वालों के लिए 19 सीटें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च
बिहार असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए(BPSC Assistant Architect 2024 Application Form)
बिहार असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा 2024 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। इसकी परिक्षा ओएमआर शीट बेस्ड होगी, जिसमें 300 अंकों के एमसीक्यू टाइप सवाल आएंगे। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंक का एक तिहाई काटा जाएगा।(स्टडी लोन लेते समय ध्यान रखें ये बात)
इसे भी पढ़ें-12 महीने में सीखना चाहते हैं वेबसाइट बनाना, इस ई-कॉमर्स कोर्स के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik, Jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों