Free Courses: भारत में ई-कॉमर्स के मार्केट का लगातार विस्तार हो रहा है। इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी देखने को मिल रहे हैं। जरूरत है तो बस कैंडिडेट में स्किल की। इसी बीच ई-कॉमर्स के सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, देश की नामी ओपन यूनिवर्सिटी यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(IGNOU) ने एक फ्री ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस कोर्स को शिक्षा मंत्रालय के स्वयं पोर्टल पर पूरा किया जा सकता है। इसके तहत युवाओं को ई-कॉमर्स के बारे में बताया जाएगा।
यह 12 सप्ताह चलने वाला एक ग्रेजुएट लेवल का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है। कोर्स की शुरुआत 1 जनवरी से ही हो चुकी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 फरवरी है। यह कोर्स 30 अप्रैल को कंप्लीट हो जाएगा। इसके बाद 26 मई को इसकी परीक्षा होगी।
स्वयं भारत सरकार का ऑनलाइन ई-लर्निंग पोर्टल है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल माध्यम से लोगों तक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पोर्टल पर पढ़ाई के साथ-साथ आपको उससे संबंधित मटेरियल भी मिल जाएंगे। साल 2017 में सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से Swayam portal लांच किया गया था। इस पोर्टल पर 9वीं कक्षा से लेकर मास्टर तक के सभी कोर्सेज फ्री में किए जा सकते हैं।
आप इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन स्वयं पोर्टल के लिंक https://onlinecourses.swayam पर जाकर कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, ये ई-कॉमर्स कोर्स 12 मॉड्यूल में बंटे हुए हैं। इस दौरान आपको हर सप्ताह एक मॉड्यूल पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स के माध्यम से आपको ई-कॉमर्स के बेसिक से लेकर इसमें यूज होने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा। यही नहीं, इस दौरान बिजनेस मॉडल के साथ साइबर सिक्योरिटी, ई कॉमर्स पेमेंट सिस्टम, वेबसाइट डेवलपमेंट व होस्टिंग आदि टॉपिक को भी कवर किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च
इसे भी पढ़ें- बहुत से लोग नहीं जानते फ्री में महंगा कोर्स करने की यह ट्रिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।