Free Courses: 12 महीने में सीखना चाहते हैं वेबसाइट बनाना, इस ई-कॉमर्स कोर्स के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Free Courses: ई-कॉमर्स सेक्टर में करियर बनाने वाले कैंडिडेट के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, इग्नू फ्री में ऑनलाइन कोर्स करा रहा है। ये कोर्स शिक्षा मंत्रालय के स्वयं पोर्टल पर आपको मिल जाएंगे। 

Best Free Online Courses

Free Courses:भारत में ई-कॉमर्स के मार्केट का लगातार विस्तार हो रहा है। इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी देखने को मिल रहे हैं। जरूरत है तो बस कैंडिडेट में स्किल की। इसी बीच ई-कॉमर्स के सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, देश की नामी ओपन यूनिवर्सिटी यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(IGNOU) ने एक फ्री ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस कोर्स को शिक्षा मंत्रालय के स्वयं पोर्टल पर पूरा किया जा सकता है। इसके तहत युवाओं को ई-कॉमर्स के बारे में बताया जाएगा।

यह 12 सप्ताह चलने वाला एक ग्रेजुएट लेवल का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है। कोर्स की शुरुआत 1 जनवरी से ही हो चुकी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 फरवरी है। यह कोर्स 30 अप्रैल को कंप्लीट हो जाएगा। इसके बाद 26 मई को इसकी परीक्षा होगी।

क्या है स्वयं पोर्टल? (What Is Swayam Portal)

What Is Swayam Portal

स्वयं भारत सरकार का ऑनलाइन ई-लर्निंग पोर्टल है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल माध्यम से लोगों तक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पोर्टल पर पढ़ाई के साथ-साथ आपको उससे संबंधित मटेरियल भी मिल जाएंगे। साल 2017 में सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से Swayam portal लांच किया गया था। इस पोर्टल पर 9वीं कक्षा से लेकर मास्टर तक के सभी कोर्सेज फ्री में किए जा सकते हैं।

इग्नू के फ्री कोर्स के लिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

Free online education on Swayam Portal

आप इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन स्वयं पोर्टल के लिंक https://onlinecourses.swayamपर जाकर कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, ये ई-कॉमर्स कोर्स 12 मॉड्यूल में बंटे हुए हैं। इस दौरान आपको हर सप्ताह एक मॉड्यूल पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स के माध्यम से आपको ई-कॉमर्स के बेसिक से लेकर इसमें यूज होने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा। यही नहीं, इस दौरान बिजनेस मॉडल के साथ साइबर सिक्योरिटी, ई कॉमर्स पेमेंट सिस्टम, वेबसाइट डेवलपमेंट व होस्टिंग आदि टॉपिक को भी कवर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च

ये हैं ई-कॉमर्स कोर्स का पूरा चैप्टर

how to get registration for online swayam portal courses

  • पहले सप्ताह: बेसिक्स ऑफ ई-कॉमर्स
  • दूसरे सप्ताह: ई-कॉमर्स बिजनेस मॉडल और टेक्नोलॉजी
  • तीसरे सप्ताह: ई-पेमेंट सिस्टम
  • चौथे सप्ताह : ई-गवर्नेंस
  • पांचवे सप्ताह: ई-पेमेंट सिस्टम
  • छठे सप्ताह: वेबसाइट डेवलपमेंट एवं होस्टिंग
  • सातवें सप्ताह: साइबर थ्रेट
  • आठवें सप्ताह: साइबर सिक्योरिटी व आईटी एक्ट
  • नौवें सप्ताह: ऑनलाइन पोर्टल व ऐप्लिकेशन
  • दसवें सप्ताह: ई-कॉमर्स कंटेम्पररी सेनेरियो
  • ग्यारहवें सप्ताह: ई-कॉमर्स सेगमेंट
  • बारहवें सप्ताह: रिकेपिचुलेट ई-कॉमर्स

इसे भी पढ़ें- बहुत से लोग नहीं जानते फ्री में महंगा कोर्स करने की यह ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP