क्या आप पहली बार देने जा रही हैं UGC NET December Exam? यहां जानें परीक्षा पास कर चुकें स्टूडेंट से तैयारी करने के टिप्स

अगर आपने अभी तक यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आपके लिए अच्छी न्यूज है। बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है, उम्मीदवार अब आज रात यानी 11 दिसंबर, 2024 रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जानिए कि परीक्षा की तैयारी करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
UGC NET Registration

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी है। वे स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे 11 दिसंबर की रात 11.59 मिनट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि पहले एनटीए ने यूजीसी नेट के रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 और फीस सबमिट करने की तारीख 11 दिसंबर तय की थी। यूजीसी नेट के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने आवेदन कर दिया है और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन आपको यह समझने में दिक्कत आ रही है, कि एग्जाम की प्रिपरेशन कहां से शुरू करें।

इस लेख में आज हम आपको यूजीसी नेट क्रैक कर चुकी दीपाली, जो कि आईपी यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरर के तौर पर काम कर रही हैं। उनसे बात कर कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद करेंगे।

कैसे करें यूजीसी नेट की तैयारी?

UGC NET Preparation

पहली बार परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को यह समझना बहुत जरूरी है, कि आप किस तरह से तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए आप पहले परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स से सलाह लें और उस हिसाब से रणनीति तैयार करें।

  • अगर आप पहली बार यूजीसी नेट की परीक्षा देने जा रही हैं और आपके आस-पास कोई ऐसा नहीं है, जिससे आप एग्जाम की तैयारी से जुड़े टिप्स ले सकें। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके बारे में हमने आईपी यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरर दीपाली से बात की। इस पर उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले उसके सेलेब्स को समझना जरूरी होता है। पूरा पेपर कोर्स के आधार पर निर्भर होता है। ऐसे में आप सबसे पहले अपने सेलेब्स के बेसेस पर स्ट्रेटजी प्लान करें।

UGC NET Registration

  • पेपर-1 में जनरल एप्टीट्यूड जैसे गणित, रीजनिंग, इंग्लिश या पर्यावरण से जुड़े प्रश्न आएंगे। इसकी रेगुलर प्रैक्टिस और फॉर्मूला याद करें। पेपर-2 की बात करते हुए बताया कि यह सब्जेक्ट वाइज होता है, जिसमें अपने सब्जेक्ट की चीजों पर फोकस करना होगा। एग्जाम का लेवल ग्रेजुएशन और मास्टर्स कोर्स के अनुसार होता है। अगर आपके पास पूरा समय नहीं कि आप पूरा दिन अपनी पढ़ाई को दें, तो बता दें कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिन में 4-5 घंटे की पढ़ाई काफी है।

इसे भी पढ़ें-UGC NET 2024 December: आवेदन करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर, जानें इस बार कब और कैसे होगी परीक्षा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP