Car Hacks: कार की खिड़की खोलने से भी बच सकता है पेट्रोल, जानें ये किफायती हैक

What is the fuel saving trick|क्या आपको पता है कि लॉन्ग ड्राइव पर जाते समय आप किस तरह से अपनी कार का फ्यूल बचा सकती हैं? जितनी ज्यादा ड्राइव उतनी ज्यादा बचत के लिए कुछ हैक्स सीख लें। 

How to use car window to save fuel

What is the fuel saving trick| कार में ट्रैवल करना बहुत ही अच्छा लगता है और मौसम अच्छा हो, तो लॉन्ग ड्राइव का मजा ही बहुत अनोखा होता है। पर जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उसके हिसाब से लॉन्ग ड्राइव बहुत ही ज्यादा महंगी साबित होती है। पर अगर हम किसी तरह से कार का फ्यूल बचा पाएं, तो हमारे लिए यह बहुत किफायती होगा।

चर्चित चाइनीज इंस्टाग्राम कार ब्लॉगर डॉन्ग चेक्सियाओशीमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @dongchexiaoshimei में इस हैक से जुड़ी जानकारी शेयर की है। उनका मानना है कि कार की खिड़कियों को सही तरीके से खोलने का हैक आपको पता होना चाहिए जिससे एसी की तुलना में ज्यादा फ्यूल बच सकता है। हमें यह तो पता है कि एसी चलाने पर गाड़ी में ज्यादा पेट्रोल की खपत होती है, लेकिन खिड़कियों को खोलने से भी कार में विंड ड्रैग (हवा के कारण कार की रफ्तार धीमी हो सकती है और ज्यादा फ्यूल खर्च हो सकता है) की समस्या होती है।

ऐसे में खिड़कियों को खोलने का सही हैक पता हो, तो कार ठंडी भी रहेगी और विंड ड्रैग की वजह से रफ्तार पर भी असर नहीं पड़ेगा।

hacks from car window

इसे जरूर पढ़ें- कार में हमेशा रखनी चाहिए साबुन की टिकिया, इन 5 कामों को बनाएगी आसान

कार को एयर कंडीशनर से ज्यादा ठंडा करने के लिए ऐसे खोलें खिड़कियां

  • डायगोनली विंडोज खोलने से कार को ठंडा रखना ज्यादा आसान होता है। अगर मौसम अच्छा है, तब तो आपको एसी ऑन करने की जरूरत ही नहीं होगी।
  • सबसे पहले आप सामने की साइड की आधी विंडो खोल लें। यहां फ्रंट पैसेंजर सीट की हाफ विंडो खोलने की बात हो रही है।
  • इसके बाद ड्राइवर के ठीक पीछे वाली सीट की विंडो को भी आधा खोल लें।
  • इससे कार के अंदर से पास होने वाली हवा डायगोनली निकल जाएगी और कार को ठंडा भी रखेगी।

अगर कार के अंदर बहुत ज्यादा स्मेल या धुआं है, तो क्या करें?

डॉन्ग चेक्सियाओशीमी के मुताबिक, अगर कार में कोई गंदी स्मेल भर गई है, तो कई बार उसे निकालने के लिए आपको कार रोक कर दरवाजे खोलने पड़ते हैं। ऐसा करने की जगह विंडो का एक हैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप फ्रंट पैसेंजर सीट की खिड़की को बंद करें और बाकी तीन खिड़कियों को खोल दें। ऐसा करने से आप ज्यादा आसानी से अपनी कार से स्मेल निकाल पाएंगी। इससे कुछ ही मिनटों के अंदर कार की स्मेल चली जाएगी। (जानें कार में सीट बेल्ट लगाना क्यों जरूरी है)

car window hacks

अगर कोई कार में स्मोकिंग कर रहा है, तो क्या करें?

कार में स्मोकिंग करने वाले लोगों से काफी ज्यादा इरिटेशन होती है। ऐसे में अगर आपको कार से स्मोकिंग की बदबू हटानी है, तो आप कार की सभी खिड़कियों को इतना ही खोलें कि दो उंगली का गैप हो। इससे कार स्मोक पूरी खिड़की खोलने की जगह ज्यादा जल्दी निकलेगा।

इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

कार की खिड़कियां खोलते वक्त कभी ना करें ये गलती

कार की खिड़कियां अगर आप खोल रही हैं, तो पहली गलती ये बिल्कुल ना करें कि कार की सभी खिड़कियां एक साथ खोल दें। ऐसा करने से कार ड्राइव करते वक्त बाहर की साउंड ज्यादा आएगी और साथ ही साथ कार थोड़ी भारी चलेगी। इस चीज से फ्यूल ज्यादा खर्च होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP