Old Curtains Resue: फटे-पुराने पर्दों को फेकें नहीं, इस तरह से करें दोबारा इस्तेमाल

किसी भी कपड़े को रीयूज करने से चीजों की बर्बादी कम होगी और आप आपके मेहनत से कमाए पैसे भी बचेंगे। इसके लिए आप ऑनलाइन वीडियो देख्लर सीख सकते हैं।

tips to reuse old curtains
हमारे घर में अक्सर कुछ कपड़े ऐसे होते हैं, जिन्हें हम बार-बार इस्तेमाल करते हैं और आखिर में वे फटने लगते हैं। इसके बाद हम ज्यादातर उन कपड़ों को फेंक देते हैं। ठीक इसी तरह हमारे यहां पुराने पर्दे की बात करें तो हम इसे लेटेस्ट डिजाइन आने के कारण बदल देते हैं जिसके कारण वे अलमारी में बंद पड़े रहने से खरं हो जाते हैं।

हमें इस तरह से कपड़ों की बर्बादी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए और इनका इस्तेमाल एक बार फिर से जरूर करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप घर पर पुराने पर्दे की मदद से आसानी से तरह-तरह की नई चीजें बना सकती हैं और अपने अपने पैसे बचा सकती हैं।

एप्रन बनाने का तरीका

apron at home

अगर पर्दे का कपड़ा ज्यादा है और इसे कुछ हिस्सों से काटकर दोबारा कुछ न कुछ बनाया जा सकता है तो आप इसकी मदद से किचन में काम करते समय पहनने वाला एप्रन बनाकर पहन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर पर्दे का फैब्रिक सॉफ्ट और थोड़ा मोटा होता है, जिससे आप आसानी से बढ़िया क्वालिटी का एप्रन बना पाएंगी और अपने पैसे बचा पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Saree Reuse Hacks : फटी-पुरानी साटन साड़ी को फेंके नहीं, इन तरीकों से करें इनका दोबारा इस्तेमाल

डस्टिंग का कपड़ा

dusting fabric

वैसे तो इसमें कोई शक नहीं है कि हम अक्सर इस तरह के पुराने कपड़े से डस्टिंग करते हैं, लेकिन इसके डस्टिंग के साथ-साथ आप पर्दे के कपड़े से किचन में इस्तेमाल करने वाले पौने भी बना सकती हैं। साथ ही डस्टिंग की बात करें तो पर्दे का कपड़ा ज्यादातर सॉफ्ट होता है तो आप इसकी मदद से शीशे या कांच की कोई भी नाजुक चीजें भी साफ़ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Reuse Tips: घर पर पड़ी पुरानी चादर से बनाएं ये चीजें

बनाएं कवर

ac cover

वहीं इसके अलावा अगर आप पर्दे के कपड़े को और भी अन्य रूप से कस्टमाइज करना चाहती हैं तो कूलर, वाशिंग मशीन, ए.सी जैसी कई अन्य चीजों का कवर बनवा सकती हैं और इस फैब्रिक का भरपूर लाभ उठाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो सोफा कवर या सिरहाने के कवर भी बनवा सकती हैं।

अगर आपको फटे-पुराने पर्दों को दोबारा इस्तेमाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP