रात को सपने में लगता है डर, तो बेड के पास रखें ये चीजें

अगर आपको रात को सोते समय सपने में डर लगता है तो आप उसे दूर करने के लिए बेड के पास कुछ चीजें रख सकते हैं। इससे यकीनन आपको लाभ होगा। 

vastu tips for bad dream

रात में एक अच्छी नींद लेना कितना जरूरी है, यह तो हम सभी जानते हैं। जब हम अच्छी नींद लेते हैं तो अगली सुबह हमें एकदम फ्रेश फील होता है और इससे हम अधिक एक्टिव रहते हैं। इतना ही नहीं, अच्छी सेहत के लिए बेहतर नींद लेना बेहद जरूरी माना गया है।

हालांकि, कई लोगों को यह शिकायत होती है कि जब वे रात में सोते हैं तो उन्हें एक अजीब सा डर लगता है। ऐसे में वे ठीक से सो ही नहीं पाते हैं और अगर सोते भी हैं तो डर के कारण उनकी नींद खुल जाती है। ऐसे में वे रातभर परेशान रहते हैं।

हो सकता है कि आपके साथ भी अक्सर ऐसा ही होता हो। यह आपके कमरे व बेड के आसपास की नेगेटिव एनर्जी के कारण हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने बेड के आसपास कुछ चीजों को रखते हैं तो इससे आपका डर काफी हद तक कम हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको बेड के पास किन चीजों को रखना चाहिए, जिससे आपको डर ना लगे-

रखें तांबे का पात्र

keep copper utensil to get rid of bad dreams

अगर आपको रात में सोते समय डर लगता है तो ऐसे में आप अपने बेड के पास कोई भी तांबे का पात्र रख सकते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप उसमें पानी भरकर ना रखें।

यह वास्तव में जल पात्र नहीं होना चाहिए। आप इसे खाली ही रखें। आप चाहें तो तांबे से बना कोई शोपीस भी बेड के पास रख सकते हैं। अगर बच्चे को डर लगता है तो आप बच्चे के गले में तांबे से बना कोई सिक्का या छोटी आइटम उसे पहना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं वास्तु के ये टिप्स

रखें सिरेमिक का शोपीस

अगर आपको रात में सोते समय(सोते समय सिरहाने न रखें ये चीजें) डर लगता है तो ऐसे में आप अपने बेड के सिरहाने सिरेमिक का शोपीस रख सकते हैं। कोशिश करें कि आप सिरेमिक के शोपीस में आप किसी चट्टान या धरती का शोपीस रखें। इसके अलावा, बेड के सिरहाने पर शीशे से बना शोपीस भी रखा जा सकता है।

रखें जेम्स ट्री

bad drreams vastu

फेंगशुई में एक छोटा सा ट्री होता है, जिसे जेम्स ट्री कहा जाता है, वह काफी अच्छा माना जाता है। अगर आपको रात में सोते समय डरावने सपने आते हैं या फिर सोते हुए डर लगता है तो ऐसे में आप बेड के सिरहाने पर जेम्स ट्री रख सकते हैं। इसमें कई कलर के पत्थर लगे होते हैं और मेटल के तारों से टहनी बनी हुई होती हैं। अगर इन्हें भी बेड के सिरहाने पर रखा जाता है तो व्यक्ति का डर दूर होता है।

इसे जरूर पढ़ें: बार-बार आते हैं बुरे सपने तो आज ही करें ये ज्योतिष उपाय

how to ghet rid of bad dreams

रखें फिटकरी

अगर आपको रात में बुरे सपने आते हैं तो आप किसी पतले से कपड़े में थोड़ी सी फिटकरी बांधकर उसे भी अपने तकिए के नीचे रख सकते हैं। सिरहाने के नीचे इसे रखने से आपको बुरे सपने नहीं आएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP