फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल अक्सर कपड़ों की बेहतर केयर करने के लिए किया जाता है। जब मशीन में महिलाएं कपड़े धोती हैं तो आखिरी चक्र में फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करती हैं। फैब्रिक सॉफ्टनर ना केवल कपड़ों की स्मेल को दूर करके उन्हें अधिक फ्रेश दिखाता है बल्कि उन्हें सॉफ्ट भी बनाए रखता है। आप इसे फैब्रिक का कंडीशनर समझ सकती हैं।
भले ही फैब्रिक सॉफ्टनर कपड़ों के लिए बेहद उपयोगी माना गया है। लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह हर तरह के कपड़े के लिए नहीं बना है। कुछ कपड़े ऐसे भी होते हैं, जिन पर फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल आपके कपड़े को लाभ पहुंचाने की जगह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। हो सकता है कि आपको इसका प्रभाव तत्काल नजर ना आए, लेकिन फैब्रिक सॉफ्टनर समय के साथ आपके कपड़ों या वस्तुओं को खराब कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि किन कपड़ों पर फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए-
सिल्क
अगर आप सिल्क की साड़ी या सिल्क के कपड़े को धो रही हैं तो ऐसे में फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल ना करना ही अधिक बेहतर उपाय माना जाता है। दरअसल, सिल्क एक डेलीकेट मैटीरियल है, जिसे धोने के लिए विशेष टेक्निक की जरूरत होती है। अगर आप इसे धोते समय फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करती हैं तो यह कपड़े पर एक अवशेष छोड़ सकता है और गंदगी और दागों को दूर करने में समस्या पैदा कर सकता है। इसके अलावा, इससे उन्हें पहनने में अधिक असहजता हो सकती है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप सिल्क के कपड़ों को धोते समय आप फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें:फैब्रिक सॉफ्टनर से कपड़ों में आती है जान, ऐसे करें इस्तेमाल
माइक्रोफाइबर कपड़े
माइक्रोफाइबर कपड़ों को अगर सही तरह से साफ किया जाए तो यह लंबे समय तक हमारे काम आते हैं। आमतौर पर, एक्टिववियर से लेकर वर्कआउट टॉवल और क्लीनिंग टॉवल आदि में हम सभी माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। यह नमी को आसानी से सोख लेता है और धूल को आसानी से पकड़ लेता है। लेकिन अगर आप इसे क्लीन करते समय मिश्रण में फ़ैब्रिक सॉफ्टनर मिलाते हैं, तो इससे उनकी क्षमताओं को कमी आती है। माइक्रोफाइबर कपड़े बेहद महीन सिंथेटिक फाइबर से बने होते हैं, जिन्हें एक साथ बुना जाता है ताकि एक ऐसा कपड़ा बनाया जा सके जो हल्का और टिकाऊ हो। लेकिन फ़ैब्रिक सॉफ्टनर उन टाइट फाइबर चिपक जाता है और उसमें बदलाव करता है। जिसके कारण उनकी क्षमता कम हो जाती है।
स्वेटर
ऊन और कश्मीरी जैसी सामग्री के लिए महिलाएं फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। चूंकि स्वेटर आदि ऐसा फैब्रिक है, जिसे सॉफ्ट बनाने रखना जरूरी होता है और इसलिए महिलाएं फ़ैब्रिक सॉफ्टनर यूज करती हैं। लेकिन सॉफ्टनर एक स्वेटर के फूलेपन को कम कर सकते हैं और उनकी बनावट और गर्मी को खो सकते हैं। इसलिए, अगर आप इन कपड़ों को धोने के लिए स्वेटर के लिए मार्केट में मिलने वाले सोप का इस्तेमाल करें और इन्हें मशीन वॉश करने की जगह हाथों से धोएं।
वाटर रिपेलेंट क्लॉथ्स
हम सभी के पास वाटर रिपेलेंट जैकेट, कोट व पफर आदि होते हैं। इन्हें भी समय-समय पर साफ करने की जरूरत होती है। लेकिन जब आप इन्हें साफ करते हैं तो आपको फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, ऐसा करने से आपको उल्टा प्रभाव नजर आएगा। फैब्रिक सॉफ्टनर वास्तव में समय के साथ कपड़े की वाटर रिपेलेंसी को कम कर सकता है। जिससे आपको इसे पहनने से वह लाभ नहीं मिलेगा, जिसके लिए आपने इसे खरीदा था।
इसे जरूर पढ़ें:इन कामों में भी किया जा सकता हैं Fabric Softener का इस्तेमाल
तो अब आप भी इन कपड़ों पर फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने से बचें और उसे लंबे समय तक नए जैसा बनाए रखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों