जब हम वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं तो उनमें अक्सर रिंकल पड़ जाते हैं। कपड़े खराब होने लगते हैं और फैब्रिक भी समय के साथ ढीला होने लगता है। ऐसे में आपकी मदद करने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर बनाए गए हैं जो कपड़ों में खुशबू प्रदान करने के साथ उन्हें सॉफ्ट बनाने हैं और लंबे समय तक चलाने में मदद करते हैं। फैब्रिक सॉफ्टनर लिक्विड, शीट्स और ड्रायर बॉल्स के रूप में यूज़ किया जा सकता है।
कई लोग कपड़ों में खुशबू पाने के लिए इसे अंधाधुन इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। कपड़ों के इस कंडीशनर का इस्तेमाल बहुत ही सीमित होना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि इसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या है फैब्रिक सॉफ्टनर?
फैब्रिक सॉफ्टनर या फैब्रिक कंडीशनर एक ऐसा लिक्विड है, जिसे वॉशिंग मशीन में वॉशिंग चक्र के दौरान कपड़े धोने के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। यह मशीन में कपड़े धोने के बाद उनकी कठोरता को कम करने में मदद करता है। यह न सिर्फ आपके कपड़ों को फ्रेश दिखाता है बल्कि उन्हें सॉफ्ट बनाता है। उनके फैब्रिक पर काम कर यह उनमें झुर्रियां पड़ने से भी बचाता है। यह फैब्रिक पर एक कोट की तरह काम करता है।
फैब्रिक सॉफ्टनर क्या करता है?
इसमें लुब्रिकेटिंग अवयव होते हैं जो तरल, पाउडर या ड्रायर शीट के रूप में आपके कपड़े के फाइबर को खराब होने से बचाता है। यह कपड़े के रंग को उतरने से और उनमें कई बार रोएं उठने से भी बचाता है।
फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल कैसे करें?
- कुछ वॉशर में इसके लिए एक डिस्पेंसर होता है। उस डिस्पेंसर में लॉन्ड्री साइकिल सेलेक्ट करने से पहले लिक्विड डालें।
- अगर वॉशर में डिस्पेंसर नहीं है तो आप मैन्युअली इसे डाल सकते हैं। जब वॉशर ड्रम पानी से भरा हो और आप उन्हें छलाने जा रही हों, तब लिक्विड डालकर साइकिल कंप्लीट करें।
- 4-5 किलों कपड़े अगर आपने धोए हैं तो उसमें 1 ढक्कन भरकर सॉफ्टनर डालकर कपड़ों को छलाना है।
- अगर आप फैब्रिक सॉफ्टनर बॉल्स का इस्तेमाल कर रही हैं, तो उन्हें गीले कपड़ों के ऊपर रखें। ज्यादा गीले कपड़ों के लिए 2-3 बॉल्स का इस्तेमाल करें।
- सॉफ्टनर डालने के बाद, अपने कपड़ों को साफ पानी से बार-बार नहीं धोना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए घर पर ही बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर
बेकिंग सोडा से घर पर बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर-
अब जरूरी नहीं है कि हर बार आपके पास कपड़ों को सॉफ्ट बनाने के लिए सॉफ्टनर उपलब्ध हो। आप घर पर भी किचन में मौजूद सामग्री से सॉफ्टनर बना सकती हैं।
क्या करें-
- इसके लिए 1 गर्म पानी में आधा कप बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं। इसके बाद इस सॉल्यूशन में आधा कप सफेद सिरका डालकर फिर मिलाएं।
- बस आपका फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार है। कपड़ों को छलाते वक्त उसमें इस सॉल्यूशन को मिला लें।
इन कपड़ों को पहुंच सकता है नुकसान-
इसे कपड़ों में डालने से पहले एक बार कपड़ों पर लगे लेबल को जरूर पढ़ लें, क्योंकि कुछ कपड़ों में इन्हें डालना आपके लिए खराब हो सकता है। अगर आप इसका इस्तेमाल कर भी रही हैं तो ध्यान रखें कि किस तरह के फैब्रिक पर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए-
- बच्चों के पजामे और फ्लेम रेजिस्टेंस क्लोथिंग में कभी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- वॉटर रेपेलेंट फैब्रिक पर भी इसका इस्तेमाल न करें। यह फैब्रिक के परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है।
- माइक्रोफाइबर क्लीनिंग टावल पर भी यह इस्तेमाल न करें। यह नायलॉन और पॉलिस्टर के अबॉर्स्ब करने की क्षमता को प्रभावित करता है।
- एथलेटिक वियर पर भी आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह ऐसे कपड़ों की परफॉर्मेंस खराब कर सकता है।
अब अपने कपड़ों को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए और उन्हें हमेशा नया जैसा दिखाने के लिए आपको भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा ध्यान रखें कि इन-वॉश फैब्रिक सॉफ्टनर का उपयोग करने के बाद अपने वॉशर को नियमित रूप से साफ़ करें।
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों