बाजार से फैब्रिक सॉफ्टनर क्यों लाना, घर पर ही इसे बनाएं कुछ इस तरह

अगर आप चाहें तो घर पर भी बेहद आसान तरीकों से फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार कर सकती हैं।

make fabric softener at home tips

हम सभी जानते हैं कि हमारे पसंदीदा कपड़े सालों-साल यूं ही चलते रहें और हर बार जब भी हम उन्हें पहने तो वह नए जैसे ही दिखे। ऐसा सोचना व चाहना अच्छी बात है। लेकिन सिर्फ सोचने से ऐसा नहीं होता। कपड़ों की शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए उनकी अतिरिक्त केयर करनी पड़ती है। कपड़ों को महज धोना ही काफी नहीं होता। हार्श डिटर्जेंट उन्हें कई मायनों में नुकसान पहुंचा है। ऐसे में फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करके उनकी अतिरिक्त केयर की जा सकती है। आमतौर पर फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल वॉशिंग मशीन में वॉशिंग साइकल पूरा होने के बाद और -7 साइकल शुरू होने से पहले किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि फैब्रिक सॉफ्टनर की मदद से कपड़े सॉफ्ट और खुशबूदार होते हैं। लेकिन फैब्रिक सॉफ्टनर को इस्तेमाल करने का सिर्फ यही लाभ ही नहीं है। बल्कि यह कपड़ों से रिंकल्स को कम करता है, जिससे आपका कपड़ों को आयरन करने का समय भी बचता है। इतना ही नहीं, फैब्रिक सॉफ्टनर कपड़ों के कलर को जल्दी फेड होने से बचाता है। जिससे कपड़े लंबे समय तक नए नजर आते हैं। इस तरह अगर देखा जाए तो फैब्रिक सॉफ्टनर कपड़ों के लिए बेहद जरूरी है।

वैसे तो मार्केट में कई तरह के फैब्रिक सॉफ्टनर मिलते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप हर बार बाजार से लाकर ही फैब्रिक सॉफ्टनर को यूज करें। घर पर भी इसे बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। इस तरह फैब्रिक सॉफ्टनर बनाने से यह केमिकल फ्री तो होता है ही, साथ ही इससे आपकी बचत भी होती है। तो चलिए जानते हैं घर पर ही फैब्रिक सॉफ्टनर बनाने के तरीके के बारे में-

इसे भी पढ़ें:कपड़ों को क्लीन करने के लिए कुछ इस तरह चुनें सही डिटर्जेंट

व्हाइट विनेगर

make fabric softener at home INSIDE

अगर होममेड फैब्रिक सॉफ्टनर की बात हो तो white distilled vinegar बेहतरीन फैब्रिक सॉफ्टनर की तरह काम करता है। बस आप करीबन चार लीटर व्हाइट विनेगर लेकर उसमें करीबन 25-30 एसेंशियल ऑयल की बूंदे मिक्स करें। इसे करीबन एक मिनट के लिए हिलाएं ताकि दोनों अच्छी तरह मिक्स हो जाए। आपका होममेड फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार है। ध्यान रखें कि इस विधि में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है। लेकिन कपड़ों को महकाने के लिए आप अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल को यूज कर सकती हैं। वैसे व्हाइट विनेगर खुद ही एक फैब्रिक सॉफ्टनर की तरह काम करता है।

बेकिंग सोडा

make fabric softener at home INSIDE

विनेगर और बेकिंग सोडा की मदद से भी एक बेहतरीन फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए पहले आप एक कप बेकिंग सोडा में दो कप गर्म पानी मिलाकर चलाएं। ध्यान दें कि बेकिंग सोडा पानी में घुलेगा नहीं, बल्कि यह पानी को सोक कर लेगा। इसलिए आप किसी बड़े बर्तन या बाल्टी में ही इस तरह से फैब्रिक सॉफ्टनर बनाएं। अब इसमें धीरे-धीरे एक कप व्हाइट विनेगर को मिक्स करें। ध्यान रखें कि व्हाइट विनेगर एकदम से नहीं डालना है। अब आप अपने कपड़ों को महकाने के लिए अंत में इस होममेड फैब्रिक सॉफ्टनर में कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की भी एड करें। आपका होममेड फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार है। मशीन में rinse साइकल के दौरान आप करीबन एक चौथाई कप इस होममेड फैब्रिक सॉफ्टनर को यूज करें।

इसे भी पढ़ें:अगर मशीन में धोने के बाद भी कपड़े होते हैं गंदे तो अपनाएं यह आसान टिप्स


हेयर कंडीशनर

make fabric softener at home INSIDE

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन हेयर कंडीशनर भी एक बेहतरीन फैब्रिक सॉफ्टनर साबित हो सकता है। हेयर कंडीशनर की मदद से फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार करने के लिए पहले आप एक बड़े कंटेनर में तीन कप अर्थात 750 एमएल व्हाइट विनेगर, 2 कप करीबन 500 एमएल हेयर कंडीशनर और छह कप यानी 1500 एमएल गर्म पानी डालकर मिक्स करें। इस तरह से फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार करने के लिए आप किसी भी हेयर कंडीशनर को यूज कर सकती हैं। चूंकि हेयर कंडीशनर में पहले से ही खुशबू मौजूद होती है। इसलिए आपको अलग से इसमें एंसेशियल ऑयल डालने की जरूरत नहीं है। आपका होममेड फैब्रिक सॉफ्टनर रेडी हो चुका है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP