दीवारें घर की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करते हैं। इसलिए तो घर की दीवारों को रंगने के लिए कलर्स का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाता है। अच्छे-अच्छे कलर दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन इन खूबसूरत दीवारों पर घर के बच्चे पेंसिल से ड्राइंग बनाकर खराब कर देते हैं जिससे घर की दीवारें खराब हो जाती हैं। जिससे कमरा पहले की तरह दिखने में खूबसूरत नहीं लगता है।
किचन की दीवारें
इसी तरह किचन की दीवारें भी स्मोक और धुएं की वजह से खराब हो जाती हैं। तेल के छींटें तो दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैँ। कई बार गंदे हाथों के निशान भी दीवारों पर पड़ जाते हैं। इन निशानों की वजह से दीवारें गंदी दिखती हैं जिसके कारण किचन भी गंदा दिखने लगता है।
करें विनेगर का इस्तेमाल
इन दीवारों को साफ करने के लिए आप बहुत मेहनत करती होंगी। लेकिन फिर भी ये दीवारें साफ नहीं होती हैं। जिसके कारण आप दीवाली आने का इंतजार करती होंगी शायद। क्योंकि दीवाली में हर घर में पेंट होता है।
लेकिन अगर हम आपको ऐसा तरीका बताएं जिससे कि आप दीवाली से पहले ही थोड़ी सी मेहनत कर के इन दीवारों को साफ कर सकती हैं। आपको केवल विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना होगा।
इससे आप ऐसे रसायनों से भी बच जाएंगी जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे आपके बच्चे भी हेल्दी रहेंगे। वहीं कई क्लीनर्स वॉलपेपर्स पर ठीक तरह से काम नहीं कर पाते हैं लेकिन विनेगर हर तरह के वॉलपेपर पर अच्छे से काम करता है। तो चलिए जानते हैं कि दीवारों को किस तरह होममेड फॉर्म्यूले विनेगर से साफ किया जा सकता है। आपको केवल इन टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है-
विनेगर और पानी डाइलूटिड
विनेगर स्किन के लिए सौम्य होता है जिससे इस्तेमाल करने के दौरान अगर ये आपके स्किन के संपर्क में आता है तो आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन सौम्य होने के बावजूद ये दीवारों पर लगे हर तरह के निशान को हटाने की क्षमता रखता है। दीवारों को साफ करने के लिए ¼ कप सफेद सिरका लें और इसमें 1 चौथाई गैलन गर्म पानी मिलाएं। इसे मिक्स करके इस घोल में एक कपड़ा डुबोएं और फिर उससे दीवारों को साफ करें।
इससे दीवारें साफ हो जाएंगी।
विनेगर स्पॉट ट्रीटमेंट
अगर आपको दीवारों में लगे कहीं-कहीं के दाग हटाने होते हैं। पानी और विनेगर का मिश्रण तैयार करें। इसे स्प्रे बोतल में डालें। इसे दीवारों पर स्प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब कपड़े से दीवारों को साफ करें। अगर आप दीवारों से ज़िद्दी दागों को हटाना चाहती हैं तो इस तरीके को अपना सकती हैं।
विनेगर और बेकिंग सोडा
दीवारों को साफ करने के लिए विनेगर और बेकिंग सोडा दोनों को ही क्लींजिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। इन दोनों को मिलाकर सबसे पहले दीवारों पर लगे दागों पर लगाएं और दागों को गीला करें। फिर दो भाग विनेगर में एक भाग बेकिंग सोडा और तीन भाग गर्म पानी मिलाएं और इस घोल से दीवारों को साफ करें।
विनेगर और डिटर्जेंट
आप विनेगर के साथ डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर दीवारों को साफ कर सकती हैं। अगर आपकी दीवारों पर लगे दाग बहुत ज़िद्दी हैं तो आप सफेद विनेगर, पानी के साथ डिटर्जेंट को भी मिला सकती हैं। इस घोल को दाग पर कम से कम 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
इन टिप्स को फॉलो करें और घर की दीवारों को खूबसूरत रखें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों