herzindagi
Swachhata App usage guide

मोहल्ले में लगे कूड़े की बदबू ने कर रखा है नाक बंद करने पर मजबूर? अब निगम को नहीं, सीधे सरकार की इस ऐप पर करें शिकायत

How to Report Garbage:शहरों और मोहल्लों में कई बार कूड़े की ढेर की समस्या परेशानी का कारण बन जाता है। अगर आपके मोहल्ले में लगे कूड़े की बदबू ने नाक में दम कर रखा है, तो आप नगर पालिका के चक्कर लगाने के बजाय सीधे सरकार की इस ऐप पर जाकर शिकायत कर सकती हैं। यहां जानें पूरा प्रोसेस
Editorial
Updated:- 2025-08-18, 19:19 IST

Garbage Complaint App: अक्सर मोहल्ले या बाहर लगा कूड़े का ढेर न केवल बदबू का कारण बनता है बल्कि उस रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। साथ ही इससे फैलने वाली गंदगी अलग परेशान करती है। ज्यादा दिक्कत होने पर लोग लोग नागरिक स्थानीय निगम या नगर पालिका को शिकायत करते हैं। लेकिन कई बार इन शिकायतों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है। अब ऐसे में एक बार नहीं बल्कि दस बार नगर पालिका के चक्कर लगाना पड़ जाता है। अगर आपके मोहल्ले में लगे कूड़े के ढेर ने परेशान कर रखा है, तो आप नगर पालिका के बार-बार चक्कर लगाने के बजाय आप सीधे सरकार द्वारा जारी ऐप पर कर सकते हैं। साथ ही कूड़े के ढेर के साथ ही आप कूड़े, मरे हुए जानवर, पब्लिक टॉयलेट को रेटिंग और फीडबैक भी दे सकते हैं।

यह ऐप भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इस ऐप का मकसद नागरिकों को स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं की शिकायत करने के लिए है। नीचे लेख में जानिए कैसे करें कूड़े के ढेर को हटाने के लिए शिकायत-

कूड़ा उठाने के लिए किस ऐप पर शिकायत करें?

How to report garbage online

इसे भी पढ़ें- मकान मालिक के खिलाफ शिकायत कैसे और कहां की जा सकती है? जानिए क्या कहता है कानून

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store या Apple App Store से Swachhata App डाउनलोड करें।
  • ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें।
  • इसके बाद नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर आप लॉग इन कर पाएंगे।
  • ऐप खुलने के बाद शिकायत दर्ज करें विकल्प पर जाएं।
  • इसके बाद कूड़े के ढेर की फोटो अपलोड करें।
  • इससे ऐप आपकी लोकेशन को भी अपने आप ट्रैक कर लेगा जिससे अधिकारियों को सही जगह पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
  • फिर शिकायत के प्रकार में कचरा/कूड़ा या  गंदगी जैसा विकल्प चुनें।
  • अगर आप चाहें तो समस्या के बारे में  लिखें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद अपनी शिकायत सबमिट कर दें।

शिकायत पर काम हुआ या नहीं कैसे करें ट्रैक

online waste complaint india

शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक कंप्लेन नंबर मिलेगा। आप इस नंबर का उपयोग करके ऐप पर अपनी शिकायत की स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। आप देख पाएंगे कि आपकी शिकायत पर कब कार्रवाई शुरू हुई और कब उसे सुलझाया गया। अधिकारी भी समस्या हल होने के बाद उसकी तस्वीर अपलोड करते हैं जिसे आप देख सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- बारिश में घर के बाहर भर जाए पानी, तो कहां कर सकते हैं शिकायत? जानिए क्या कहता है नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
घर के बाहर पड़े कूड़े के ढेर के लिए ऑनलाइन कैसे शिकायत करें?
घर के बाहर लगे कूड़े के ढेर को हटाने के लिए आप ऑनलाइन स्वच्छता ऐप पर शिकायत कर सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।