Garbage Complaint App: अक्सर मोहल्ले या बाहर लगा कूड़े का ढेर न केवल बदबू का कारण बनता है बल्कि उस रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। साथ ही इससे फैलने वाली गंदगी अलग परेशान करती है। ज्यादा दिक्कत होने पर लोग लोग नागरिक स्थानीय निगम या नगर पालिका को शिकायत करते हैं। लेकिन कई बार इन शिकायतों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है। अब ऐसे में एक बार नहीं बल्कि दस बार नगर पालिका के चक्कर लगाना पड़ जाता है। अगर आपके मोहल्ले में लगे कूड़े के ढेर ने परेशान कर रखा है, तो आप नगर पालिका के बार-बार चक्कर लगाने के बजाय आप सीधे सरकार द्वारा जारी ऐप पर कर सकते हैं। साथ ही कूड़े के ढेर के साथ ही आप कूड़े, मरे हुए जानवर, पब्लिक टॉयलेट को रेटिंग और फीडबैक भी दे सकते हैं।
यह ऐप भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इस ऐप का मकसद नागरिकों को स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं की शिकायत करने के लिए है। नीचे लेख में जानिए कैसे करें कूड़े के ढेर को हटाने के लिए शिकायत-
इसे भी पढ़ें- मकान मालिक के खिलाफ शिकायत कैसे और कहां की जा सकती है? जानिए क्या कहता है कानून
शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक कंप्लेन नंबर मिलेगा। आप इस नंबर का उपयोग करके ऐप पर अपनी शिकायत की स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। आप देख पाएंगे कि आपकी शिकायत पर कब कार्रवाई शुरू हुई और कब उसे सुलझाया गया। अधिकारी भी समस्या हल होने के बाद उसकी तस्वीर अपलोड करते हैं जिसे आप देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बारिश में घर के बाहर भर जाए पानी, तो कहां कर सकते हैं शिकायत? जानिए क्या कहता है नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।