How To File Case Against a Landlord: दिल्ली, नोएडा और मुंबई जैसे महानगरों में लोग अपने शहरों और गांव को छोड़कर काम की तलाश में आते हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को किराए के घरों में रहना पड़ता है। अक्सर किराए पर रहने वाले लोगों को बहुत-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बहुत बार मकान मालिक रेंट एग्रीमेंट में तय किए गए किराए से ज्यादा की डिमांड करते हैं। वहीं, कई बार तो फ्लैट बेचने का एग्रीमेंट करके भी मकान मालिक मुकर जाते हैं। ऐसे में मकान मालिक की मनमानी को रोकने के लिए आप उनकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
अगर मकान मालिक किसी भी तरह से आपके साथ मनमानी करते हैं, तो आप उनकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आइए जानें, मकान मालिक तंग करे, तो कहां शिकायत करनी चाहिए?
यह भी देखें- फ्लैट डैमेज और मेंटेनेंस के नाम पर मकान मालिक ने रोक ली है सिक्योरिटी मनी? जानिए अपने कानूनी अधिकार
अक्सर कई शहरों से ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां मकान मालिक मनमानी करते हैं। गलत तरीके से किराया बढ़ाते हैं। मान लीजिए अगर मकान मालिक तय किराए से ज्यादा की मांग करता है, तो आप उसकी शिकायत रेंट कंट्रोल एक्ट 1948 के तहत कलेक्ट्रेट ऑफिस में रेंट कंट्रोल डिवीजन में लिखित तौर पर कर सकते हैं। लिखित रूप से शिकायत देते हुए, आपको अपनी भी पहचान बतानी होगी।
अपना घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है। खुद का घर खरीदते हुए लोग कई तरह की चीजें देखते हैं। ऐसे ही फ्लैट बेचने वाला शख्स एग्रीमेंट भी बनाता है। हालांकि, ऐसे भी मामले सामने आते हैं, जहां एग्रीमेंट साइन करने के बाद मकान मालिक घर देने से ही मुकर जाते हैं। ऐसे में खरीदार को बहुत बड़ा झटका लग सकता है।
आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर मकान मालिक ने एग्रीमेंट करने के बाद आपको घर देने से इनकार कर दिया है, तो आपको मुआवजा मिलेगा। इससे आपका मेहनत, समय और पैसा बर्बाद होने से बच सकता है। आप इस कंडीशन में अपने नुकसान की भरपाई की मांग कर सकते हैं।
इस तरह की कंडीशन में आप कोर्ट में केस दर्ज करवा सकते हैं। इंडियन कॉन्ट्रैक्ट एक्ट के तहत आप मुआवजे की मांग कर सकते हैं। इस तरह के मामलों की सुनवाई कोर्ट में होती है। कई मामलों में ऐसा धोखा होने पर आप मुआवजे की दोगुनी रकम भी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एग्रीमेंट की कॉपी, पेमेंट की रसीद आदि होने चाहिए।
यह भी देखें- किराए पर फ्लैट लेते हुए बिल्डर कर रहा है सिक्योरिटी मनी की मांग? जानें कहां कर सकती हैं शिकायत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।