गर्मियों का मौसम आते ही महिलाएं सफेद कपड़ें पहनना पसंद करती हैं, जो इस सीजन में ठंडक और आराम देते हैं। लेकिन, इसी मौसम में पसीना भी बहुत आता है और पसीने के जिद्दी पीले दाग सफेद कपड़ों पर दाग बना लेते हैं। ये दाग अक्सर कॉलर, बगल और पीठ पर पड़ते हैं। परेशानी की बात यह है कि ये दाग सामान्य धुलाई से भी नहीं निकलते हैं। ऐसे में, हमारे पसंदीदा सफेद कपड़े पुराने और भद्दे लगने लगते हैं। कई महिलाएं तो ऐसे कपड़ों को फेंकने पर मजबूर हो जाती हैं।
अगर आप भी अपने सफेद कपड़ों पर पड़े पसीने के जिद्दी दागों से परेशान हैं और महंगे डिटर्जेंट से तरह-तरह के नुस्खे आजमा लिए हैं, लेकिन फिर भी दाग नहीं जा रहे हैं, तो आपको अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा आसान और असरदार घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जो आपके सफेद कपड़ों को पसीने के दागों से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। साथ ही, उन्हें बिल्कुल नया जैसा चमका सकता है।
पसीने के जिद्दी दाग हटाने के लिए करें 2 जादुई चीजों का इस्तेमाल
- सफेद सिरका
- बेकिंग सोडा
- गर्म पानी
ये दोनों चीजें आपके घर में आसानी से उपलब्ध होंगी और ये सफ़ेद कपड़ों से पसीने के दाग हटाने में बेहद कारगर साबित होती हैं। सिरका एक प्राकृतिक एसिड है जो दागों को ढीला करता है, जबकि बेकिंग सोडा दागों को हटाने और बदबू को बेअसर करने में मदद करता है।
सफेद कपड़ों से पसीने के दाग कैसे हटाएं?
दाग वाले हिस्से को तैयार करें
सबसे पहले, अपने सफेद कपड़े के जिस हिस्से पर पसीने का दाग लगा है, उसे हल्का गीला कर लें। आप चाहें तो दाग वाली जगह पर सीधे थोड़ा गुनगुना पानी डाल सकती हैं।
बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाएं
एक छोटी कटोरी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। यह पेस्ट इतना गाढ़ा होना चाहिए कि दाग वाली जगह पर आसानी से चिपक जाए।
पेस्ट को दाग पर लगाएं
इस बेकिंग सोडा के पेस्ट को सीधे पसीने के दाग पर अच्छी तरह से लगाएं। सुनिश्चित करें कि दाग का पूरा हिस्सा पेस्ट से ढका हो। इसे लगभग 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें, ताकि बेकिंग सोडा अपना काम कर सके और दाग को ढीला कर दे।
सिरके का घोल तैयार करें
अब, एक बाल्टी या टब में गुनगुना पानी लें। इसमें एक कप सफेद सिरका (लगभग 200-250 मिलीलीटर) मिलाएं। पानी इतना होना चाहिए कि आपका कपड़ा उसमें आसानी से डूब जाए।
कपड़े को भिगोएं
बेकिंग सोडा पेस्ट लगे हुए कपड़े को सीधे इस सिरके वाले गुनगुने पानी के घोल में डुबो दें। आप देखेंगी कि बेकिंग सोडा और सिरके की प्रतिक्रिया से कुछ झाग बन सकते हैं- यह पूरी तरह सामान्य है और इसका मतलब है कि वे मिलकर दाग पर काम कर रहे हैं। कपड़े को इस घोल में कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे के लिए भिगो रहने दें। जिद्दी दागों के लिए, आप इसे 2-3 घंटे या रात भर भी भिगो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-कॉलर साफ करने के लिए नहीं पड़ेगी ब्रश की जरूरत, इन 2 चीजों से चमक जाएगा नए जैसा
दाग को रगड़ें
कपड़े को घोल से निकालें। अब एक सॉफ्ट ब्रश या अपने हाथों का उपयोग करके दाग वाली जगह को हल्के हाथों से रगड़ें। आप पाएंगी कि दाग आसानी से निकलने लगेंगे। बहुत ज़्यादा ज़ोर से न रगड़ें, क्योंकि इससे कपड़े को नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-शर्ट के बाजुओं पर लगा पसीने का पीला निशान हो जाएगा गायब, बस किचन की इन 2 चीजों का करें इस्तेमाल
सामान्य तरीके से धोएं
दाग को रगड़ने के बाद, कपड़े को सामान्य तरीके से हाथ से धोएं या मशीन में धो लें। सुनिश्चित करें कि आप कपड़े को अच्छी तरह से धो लें ताकि सिरका और बेकिंग सोडा का कोई अवशेष न रहे।धोने के बाद, कपड़े को धूप में सुखाएं। सूरज की रोशनी भी सफेद कपड़ों को और चमकाने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें-कॉलर पर लगाएं बस 1 चीज, बिना रगड़े चमकने लगेगा नए जैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों