मानसून हो या चाहे गर्मी, पसीने का दाग सफेद कपड़ों पर हो ही जाता है। इस पीले दाग को अगर आप सही से साफ नहीं करेंगे, तो यह और भी ज्यादा गहरा हो जाता है। जिससे कुछ समय बाद आप उस शर्ट को बाहर पहनकर जाना बंद कर देते हैं, क्योंकि यह बहुत ज्यादा खराब लगता है।
लोगों को पसीने वाले सफेद शर्ट को साफ करने में ज्यादा मेहनत लगती है, इसलिए वह इसे पहनने कम कर देते है। अगर आप भी पसीने के पीले दाग की वजह से शर्ट नहीं पहन पा रहे हैं, तो चिंता न करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप पसीने के पीले दाग को हर-बार आसानी से साफ कर लेंगे। इसे साफ करने में आपको ज्यादा झंझट भी नहीं होगी।
पसीने का पीला निशान कैसे साफ करें? (Tips To Clean Sweat Stains)
इसके लिए आपको घर में ही इस्तेमाल होने वाली दो चीजों की जरूरत होगी। आप टूथपेस्ट और नमक की मदद से इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप कपड़े को पानी में 1 घंटे तक भिगोकर छोड़ दें।
- इसके बाद आप एक बर्तन में पानी गर्म करें।
- अब आप कपड़े को पानी में से निकालें और इस गर्म पानी को शर्ट के ऊपर डालें।
- ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए।
- इसके बाद आप खराब टूथब्रश में टूथपेस्ट लगाएं और पीले दाग पर लगाएं।
- इसके बाद आप इसपर एक चम्मच नमक डालें और उसी ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें।
- 2 से 3 मिनट तक रगड़ने के बाद आप इसे पानी से साफ कर लें।
- इस प्रक्रिया के बाद आप देखेंगे पसीने का दाग साफ हो गया है।
- अगर दाग ज्यादा पुराना नहीं हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करने से साफ हो जाएगा।
पसीने के पुराने पीले दाग को कैसे साफ करें
- अगर पसीने का दाग पुराना है, तो इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
- इसके लिए आप टूथपेस्ट से शर्ट को रगड़ने के बाद आप इसपर बेकिंग सोडा का पाउडर डालें।
- इसके बाद नींबू की कुछ बुंदे डालकर नींबू के छिलके से ही इसे रगड़ें।
- यह प्रक्रिया 2 से 3 बार करने पर दाग कम हो जाएगा। धीरे-धीरे यह खत्म हो जाएगा।
- टूथपेस्ट से सफाई करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों