रबिंग अल्कोहल से कैसे हटाएं पैंट पर लगा दाग
रबिंग अल्कोहल का काम घर की सफाई के लिए किया जाता है। रबिंग अल्कोहल के मदद से आप अपने सफेद पैंट पर लगे दाग को भी आसानी से हटा सकती हैं। रबिंग अल्कोहल में एसिड पाया जाता है, जो सफाई के काम आता है।
बेकिंग सोडा से दाग हटाने का तरीका
जिद्दी से जिद्दी दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जा सकता है। क्या आपकी व्हाइट पैंट पर दाग लग गया है, जिसके कारण आप इसे दोबारा पहन नहीं पा रही हैं। ऐसे में आपको महंगे क्लीनर के बजाय बेकिंग सोडा का उपयोग करना चाहिए। 2 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाएं।
बेकिंग सोडा का पेस्ट थिक होना चाहिए। पतला पेस्ट कम असरदार होगा। पैंट के जिस हिस्से पर दाग लगा है, वहां बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाएं। अब पुराने पड़े ब्रश से दाग वाली जगह को रगड़ लें। कुछ देर बाद पानी से दाग को साफ कर लें। (बेकिंग सोडा से जुड़े हैक्स जानें)
इसे भी पढ़ें:इन आसान तरीकों से निकालें कपड़ों पर लगे दाग
सिरका से कैसे हटाएं पैंट पर लगा हल्दी का दाग
व्हाइट पैंट कैरी करने से लुक अच्छा नजर आता है। इसलिए महिलाएं अपने वॉर्डरोब में व्हाइट पैंट का कलेक्शन जरूर रखती हैं। सफेद पैंट के साथ समस्या यह होती है कि यह आसानी गंदी हो जाती है। साथ ही, पैंट पर दाग भी लग जाता है।
अगर आपकी पैंट पर हल्दी का दाग लग गया है, तो इसके लिए सिरका का उपयोग करें। एक स्प्रे बोतल में आधा कप सिरका में 1 कप पानी मिलाएं। अब इसे दाग पर स्प्रे करें। सिरका को कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 10 मिनट बाद पैंट को धो लें। (हल्दी का दाग कैसे हटाएं)
इसे भी पढ़ें:Easy Hacks: कपड़े में लगे हल्दी के दाग को हटाने के आसान हैक्स
दाग हटाने के लिए जरूरी टिप्स
- व्हाइट पैंट पर लगे दाग को हटाने के लिए हार्श केमिकल स्टेन रिमूवल क्लीनर का उपयोग न करें। यह प्रोडक्ट दाग हटाने में सक्षम होते हैं, लेकिन इनके उपयोग से कपड़ा खराब हो जाता है।
- कपड़े पर दाग न लगे, इसके लिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि जहां भी आप बैठे वह जगह साफ हो। ऐसा करने से पैंट पर किसी प्रकार का दाग नहीं लगेगा।
- ब्लीच का इस्तेमाल कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए किया जाता है। ब्लीच के उपयोग से फैब्रिक खराब होने लगता है और कुछ समय बाद कपड़ा फट सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों