सास -बहू का रिश्ता बहुत ही ख़ास होता है। कुछ सास की अच्छी बातें, तो कभी बहू की मीठी सी नोंक झोंक, कभी बात-बात पर नाराजगी, तो कभी किसी भी बात पर गले लगाना। कुछ ऐसा होता है ये नाजुक सा रिश्ता।
कई बार हमारी छोटी सी नासमझी दोनों के बीच दरार भी डाल सकती है। आपसी सूझबूझ, एक-दूसरे के प्रति प्यार, किसी को भी कम न समझना और जरूरत से ज्यादा उम्मीदें न करना जैसी बातें आप दोनों के बीच की समझ को बनाए रख सकती हैं।
आपमें से न जाने कितनी सासु मां की यही शिकायत होगी कि बहू नए जमाने की है और हमारी बात हो नहीं सुनती। अजी चाहे जितनी बार बोली खाने में नमक कम ही डालती है, अरे इसका भला क्या बिगड़ जाएगा अगर से ससुर जी के सामने थोड़ी तहजीब दिखा लेगी, अरे क्या एक दिन सिर पर दुपट्टा रख लेगी तो हाइट में काम हो जाएगी।
उफ़ ये बहू भी न! अरे अगर आप भी उनमें से हैं जिनके पास इस तरह की समस्याओं का पुलिंदा है तो हम आपको कुक ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपकी बहू और आपके बीच का रिश्ता बहुत बन जाएगा। आइए Mimansa Singh Tanwar, Clinical Psychologist, Head Fortis School Mental Health Program से जानें उन टिप्स के बारे में।
अगर आप नई बहू के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहती हैं तो आपको भी समझ से काम लेने की जरूरत है। एक अच्छे रिश्ते की बुनियाद आपसी समझ से ही होती है। पुराने रीति-रिवाज, रूढिवादियां, पुराने समय से चली आ रही सास -बहू वाली सोच को बदलने की कोशिश करें।
इस रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए आप नई बहू की उम्मीदों को जानने की कोशिश करें। अगर आपके साथ कभी आपकी सास ने बुरा व्यवहार किया हो तो उसी प्रथा को आगे बढ़ाने की बजाय अपने व्यबहार को अच्छा रखने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें: ससुराल में बनना चाहती हैं सबकी लाडली तो ध्यान रखें ये बातें
अगर आप अपनी नई बहू से ऐसी कोई उम्मीद करती हैं कि वो हर एक काम में परफेक्ट हो और बहू है तो इतना तो जानती ही होगी कि खाना कैसे बनाना है। इस तरह की कोई भी उम्मीद न करें।
आपकी सोच ऐसी होनी चाहिए कि किसी भी बात को छिपाएं नहीं। कभी भी नई बहू को ये फील न कराएं कि वो दूसरेघर की है और हमारे घर में तो चीजें ऐसे होती हैं। जब आप अपनी भाषा में ही अपने पराए वाली सोच लाएंगी तब कभी भी रिश्ता मजबूत नहीं हो सकता है।
हर कोई दूसरे से अलग होता है। अगर आप इस बात को बार-बार दोहराएंगी कि चीजें हमेशा वैसी ही चलेंगी जैसी आपके समय से चली आ रही हैं तो जरूरी नहीं है कि नई बहू भी पुरानी प्रथा को अपना ले।
इस बात को समझने की कोशिश करें कि चीजें हमेशा एक जैसी नहीं होती हैं इसलिए नई पीढ़ी के साथ बदलाव भी होगा। किसी पुरानी प्रथा जैसे कपड़ों के तरीके से लेकर त्योहारों में खाना बनाने से लेकर किसी भी बात को बहू पर थोपने की बजाय उसके पक्ष को भी ध्यान में रखकर काम करें।
इसे जरूर पढ़ें: दिल खोल कर सास करेंगी आपसे प्यार, बस इन बातों का रखें ध्यान
माना कि आप जल्द ही सास बनी हैं और आपको इस बात का गुरूर है कि आप बहू पर शासन चला सकती हैं और बात की पहल आपको नहीं करनी चाहिए। अगर आपकी सोच ऐसी है तो उसे बदलें। बहू (सास -बहू के रिश्तों से जुड़े सवाल) के साथ बैठकर बातें करें उसकी भावनाओं को समझें और छोटी बातों को बड़ा करने की कोशिश न करें। आप दोनों के बीच कभी भी कम्युनिकेशन गैप नहीं आना चाहिए। गलती अगर बहू की है तब भी आप बड़प्पन दिखाएं और बात करने की पहल करें।
अगर कभी किसी बात को लेकर कोई भी समस्या हो तो उसका समाधान ढूंढ़ने की कोशिश करें। साथ में बैठकर चीजों को सुलझाने की कोशिश करें। किसी बात को आपस में ही सुलझाएं। बातों को बढ़ाकर दूसरों के सामने न रखें। किसी भी समस्या को बातों और आपसी सूझ-बूझ से सुलझाया जा सकता है।
अगर आप घर में आई नई बहू का पूरा सहयोग करेंगी तो वो भी आपको समझने की कोशिश करेगी। कभी भी उस पर किसी बात का दबाव न डालें। आपका सहयोग सास-बहू के रिश्ते में मिठास घोल सकता है।
अगर आप यहां बताई बातों का ध्यान रखेंगी और नई बहू से साथ एक सास नहीं बल्कि मां की तरह पेश आएंगी तो आपके रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।