How Many Subscribers Do You Need to Get Diamond Play Button: यूट्यूब एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है। लोग वीडियोज देखने के लिए इसका इस्तेमाल खूब करते हैं। वहीं, इस पर अपना कंटेंट बनाकर लोग खूब अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। क्रिएटर्स यूट्यूब पर अपने कंटेंट के जरिए व्यूज और लाइक्स हासिल करते हैं और इससे उनकी कमाई होती है। आपने देखा होगा कि क्रिएटर्स अक्सर यूट्यूब से मिले, अवॉर्ड्स दिखाते हैं। यूट्यूब पर हर माइलस्टोन को क्रॉस करने पर एक प्ले बटन मिलता है।
इसी तरह से यूट्यूब पर डायमंड प्ले बटन भी मिलता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर डायमंड प्ले बटन कब मिलता है। आखिर डायमंड प्ले बटन हासिल करने के लिए कितने सब्सक्राइबर्स होने चाहिए? आइए जानें, डायमंड प्ले बटन के लिए यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर्स होने चाहिए? यूट्यूब पर डायमंड प्ले बटन कब मिलता है?
यह भी देखें- YouTube पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं? जानिए कब मोनेटाइज होता है चैनल
यूट्यूब चैनल पर तय समय सीमा में निश्चित संख्या में सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर अलग-अलग तरह के प्ले बटन मिलते हैं। सबसे पहले एक लाख सब्सक्राइबर्स होने पर सबसे पहले सिल्वर बटन मिलता है। इसके बाद, एक मिलियन सब्सक्राइबर्स होने पर गोल्डन बटन मिलता है। इन दोनों के बाद नंबर आता है डायमंड प्ले बटन का। 10 मिलियन यानी एक करोड़ सब्सक्राइबर की संख्या पूरी होने पर डायमंड बटन मिलता है।
तय सब्सक्राइबर की संख्या को पार करने के बाद क्रिएटर को अपने चैनल के लिए डायमंड प्ले बटन हासिल के लिए खुद ही पहले अप्लाई करना पड़ता है। अगर आपके चैनल पर 10 मिलियन यानी एक करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं, तो आप डायमंड बटन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने चैनल पर ही अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
यूट्यूब पर वीडियो पर एडवरटाइजमेंट चलाई जाती हैं। इन्हीं एडवरटाइजमेंट के जरिए यूट्यूब कमाई करता है और क्रिएटर की कमाई भी इसी से होती है। यूट्यूब पर एक विज्ञापन पर प्रति एक हजार व्यूज पर 100-200 रुपये तक मिलते हैं। इसके अलावा, यूट्यूब पर ब्रांड स्पॉन्सरशिप, प्रोडक्ट प्लेसमेंट, एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी पैसा कमाया जा सकता है। जैसे-जैसे आपके व्यूज और लाइक्स बढ़ेंगे आपकी कमाई का आंकड़ा भी बढ़ सकता है।
यह भी देखें- Where YouTube is banned: इन देशों में पूरी तरह बैन है यूट्यूब, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।