एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? घर बैठे कैसे कमाई कर सकती हैं महिलाएं

घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन सोशल मीडिया या फिर वेबसाइट में आपका नेटवर्क अच्छा है या सरल तरीके ढूंढ रही हैं, तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए पैसा कमाने का बेहतरीन जरिया हो सकता है।

how to start affiliate marketing website

बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं जो घर बैठे पैसे कमाने की तरकीब ढूंढते रहती हैं। कई निजी कारणों के चलते महिलाएं बाहर जाकर काम नहीं कर पाती हैं। लेकिन वो घर खर्च में भी हाथ बटाना चाहती हैं। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने का परफेक्ट तरीका ढूंढ रही हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसे कमा सकती हैं।

affiliate marketing

इंटरनेट के इस दौर में हर कोई धीरे-धीरे इंटरनेट और स्मार्टफोन के ऊपर निर्भर हो रहे हैं। यह लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। धीरे-धीरे लोग ऑफलाइन से ऑनलाइन की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में बड़ी बड़ी कंपनियां अपने मार्केट स्ट्रेटजी में भी बदलाव कर रही है। कंपनी और ऑर्गनाइजेशन ऑफलाइन मार्केटिंग से डिजिटल मार्केटिंग में शिफ्ट हो रही है। वहीं एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का अहम हिस्सा है। आज के इस लेख में हम एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बात करेंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

affiliate marketing meaning

एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का वह तरीका है जिसमें लोग अपने किसी सोर्स जैसे वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया की मदद से किसी दूसरे कंपनी या ऑर्गनाइजेशन के प्रोडक्ट को प्रमोट या खरीदने के लिए रेकामेंड करत हैं। यदि कोई व्यक्ति रेकामेंड या प्रमोट किए हुए प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसे प्रोडक्ट सेल का निश्चित प्रतिशत कमीशन के तौर पर मिलता है। सभी प्रोडक्ट के अलग अलग कमीशन प्रतिशत तय होते हैं। महिलाओं के लिए पैसा कमाने का यह काफी आसान तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए पहले आपको कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा फिर आप इस प्रोग्राम का लाभ ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: महिलाएं घर बैठे-बैठे कमा सकती हैं पैसे, जानें तरीके

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से कैसे जुड़ें

affiliate marketing meaning with example

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

किसी भी सर्च इंजन या गूगल में एफिलिएट प्रोग्राम सर्च करें, जैसे फ्लिपकार्ट एफिलिएट या अमेजॉन एफिलिएट।

अब आपको ई-कॉमर्स साइट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में रजिस्टर करना है। यह प्रोग्राम फ्री ऑफ कास्ट होता है। साइट में रजिस्टर करने के बाद हाई कमीशन वाले प्रोडक्ट चुनें और उसके टर्म और कंडीशन जरूर पढ़ें।

चुनें हुए प्रोडक्ट के लिंक को शेयर और प्रमोट करें। यदि आपके प्रमोट किए हुए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो उस प्रोडक्ट की सेलिंग की निश्चित कमीशन कंपनी आपको भुगतान करती है।

इसे भी पढ़ें: महिलाएं घर बैठे-बैठे कर सकती हैं खूब कमाई, जानें कैसे

एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट पर हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख आपके लिए लाभदायक है और आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP