Where YouTube is banned: इन देशों में पूरी तरह बैन है यूट्यूब, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Where YouTube is banned: भारत में आज के समय में लोग शौक से यूट्यूब पर फ्री वीडियोज देखने का मजा लेते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कई देशों में यूट्यूब पूरी तरह से बैन है? आइए जानें, यूट्यूब किन देशों में बैन किया जा चुका है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-26, 12:00 IST
In which country is YouTube not available
How manycountries banned YouTube:आजकल इंटरनेट और फोन के बिना जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल है। लोग अपने खाली समय में अक्सर इंटरनेट पर मौजूद वीडियोज या कंटेंट देखते हैं। इसके लिए लोग अक्सर यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। YouTube एक फेमस वीडियो शेयरिंग साइट है, जिसका इस्तेमाल आज बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं। इंडिया में इसका क्रेज बहुत ज्यादा है। ऐसे कई ऐप्स आए, लेकिन कई बार उन्हें बैन भी किया गया, लेकिन YouTube आज भी अपनी पकड़ बनाए हुए है।

यूट्यूब पर आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी तरह का वीडियो बिना किसी परेशानी के केवल एक इंटरनेट कनेक्शन के जरिए देख सकते हैं। भारत में लोग इसका खूब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कई ऐसे भी देश हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर बैन लगाया हुआ है। इन देशों में यूट्यूब का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित है। रूस, तुर्की और ब्राजील सहित कई देशों का नाम इस लिस्ट में शामिल है, जहां यूट्यूब को बैन किया गया है। आइए जानें, तिन देशों में यूट्यूब बैन है?

रशिया

russia

रशिया ने यूट्यूब पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है। चरमपंथ से लड़ाई के कारण इस देश ने यूट्यूब को बैन किया था। 2010 में कोम्सोमोल्स्क-ऑन-अमूर की सिटी कोर्ट यूट्यूब से चरमपंथी कंटेंट को होस्ट करने के लिए YouTube को ही ब्लॉक करने की कोशिश थी।

ईरान

ईरान में यूट्यूब के अलावा Instagram, Telegram जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन किया जा चुका है। ईरान की सरकार चाहती थी कि उनके नागरिक बाहरी मीडिया से पूरी तरह दूर रहें। इसी के चलते उन्होंने यूट्यूब को भी पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया।

पाकिस्तान

Pakistan

इस लिस्ट में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है। पाकिस्तान कई बार यूट्यूब पर बैन लगा चुका है और उसे हटा भी चुका है। सबसे पहले फरवरी 2008 यूट्यूब पर बैन लगाया गया था। ऐसा डच राजनीतिज्ञ गीर्ट वाइल्डर्स के एक वीडियो के कारण किया गया था। वहीं, साल 2012 में इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स नाम का वीडियो जारी होने के बाद भी यूट्यूब को बैन किया गया था।

चीन

सबसे पहले साल 2007 में चीन में यूट्यूब को 5 महीनों के लिए बैन किया गया था। इसके बाद 2009 में इसे पूरी ही तरह से बैन कर दिया गया। बीजिंग के अधिकारियों ने ये बैन लगवाया था।

तुर्कमेनिस्तान

turkmenistan

2009 को क्रिसमस के मौके पर इस देश ने भी यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया साइट्स पर भी बैन लगा दिया था। यूट्यूब के अचानक बैन होने से तुर्कमेनिस्तान हैरान रह गई थी। इस कदम पर सरकार ने कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण भी नहीं दिया था।

उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया की सरकार ने इंटरनेट पर ही रोक लगाई हुई है। यही कारण है कि इस देश में यूट्यूब भी प्रतिबंधित है। 2006 में यहां की सरकार ने यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया साइट्स को बैन कर दिया था।

यह भी देखें- YouTube Silver Button कैसे मिलता है, इसके बाद कितनी बढ़ जाती है कमाई? 99% लोगों को नहीं होगा पता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:pixabay/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP