वर्तमान में न केवल सेलिब्रिटी बल्कि आम लोग भी अपनी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालना पसंद करते हैं। आज के समय मनोरंजन से लेकर जानकारी से तमाम जानकारियों की वीडियो आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी। यूट्यूब अपने यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट फीचर लेकर आता रहता है।
ये फीचर वीडियो क्रिएट करने के लिए नए टूल्स भी मुहैया कराता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी क्रिएटिविटी को नई उड़ान दे सकते हैं।
यूट्यूब पर हुए फीचर अपडेट में शामिल ड्रीम स्क्रीन की घोषणा पिछले साल की गई थी। इसकी मदद से यूजर्स को YouTube शॉर्ट्स में बैकग्राउंड बनाने की सुविधा दी जाती है और अब यह और भी बेहतर हो रहा है। Google DeepMind का नवीनतम वीडियो जेनरेशन मॉडल, Veo, ड्रीम स्क्रीन पर ज्यादा यथार्थवादी बैकग्राउंड और पहली बार स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप लाएगा।
YouTube स्टूडियो में मौजूद Inspiration टैब को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे आपको सुझाव यानी आइडिया तैयार करने में मदद मिलेगी, जिसे आप कंप्लीट डेवलप प्रोजेक्ट के रूप में बना सकती हैं। साथ ही, उन दिमाग में आए हुए आइडिया, हेडिंग, थंबनेल और रूपरेखाओं को अपनी शैली से मैच करता हुआ भी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- वॉयस नोट को भी कर पाएंगे कॉपी, जानें कैसे उठा सकते हैं WhatsApp के इस फीचर का लाभ
कम्युनिटी एक नया स्थान है जिसे क्रिएटर अपने चैनल पेज पर एक्टिव कर सकते हैं ताकि अपने फैंस और फॉलोवर्स से और अच्छे से कनेक्ट हो सकते हैं। क्रिएटर और सब्सक्राइबर दोनों ही ड्राइंग और तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं, एक दूसरे के साथ अपनी सोच-विचार को शेयर सकते हैं और अपने पसंदीदा वीडियो और विषयों के बारे में जुड़ सकते हैं।
कम्युनिटी हब YouTube स्टूडियो ऐप में एक अपग्रेडेड स्पेस है, जहां क्रिएटर अपने दर्शकों को आसानी से समझ सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं। उन्हें स्टार्टिंग प्वाइंट के रूप में AI-जनरेटर टिप्पणी उत्तर सुझाव भी मिलते हैं, ताकि वे अपने दर्शकों के बढ़ने पर भी एक्टिव रहें।
डबिंग से क्रिएटर्स को अपने वीडियो को दुनिया भर में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिल सकती है, चाहे वे कोई भी भाषा बोलते हों। यह फीचर लोगों को उन सैकड़ों हजारों अतिरिक्त क्रिएटर्स तक पहुंचाने में मदद करेगा, जो अपने आप डब किए गए ऑडियो ट्रैक जोड़ने का विकल्प चुन सकेंगे।
YouTube क्रिएटर्स की सामग्री को टेलीविजन पर दिखाने के लिए, वे जल्द ही अपने कंटेंट को सीजन और एपिसोड में व्यवस्थित कर पाएंगे, जिससे दर्शकों के लिए नए जरूरी टीवी को देखना आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Instagram कमेंट या कैप्शन को कॉपी करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।