WhatsApp Voice Note Transcript Feature: दुनिया में आधी से ज्यादा आबादी लोकप्रिय मेटा-ओनरशिप वाला मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल करती है। ऐसे में वॉट्सऐप कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर अपडेट करती है। जल्द ही वॉटसऐप यूजर को वॉयस नोट्स को ट्रांसक्राइब करने का फीचर मिलने वाला है। मैसेज की अपेक्षा वॉयस रिकॉर्ड करके दूसरे यूजर भेजना आसान होता है। साथ ही सामने वाला पर्सन मैसेज को सुनकर तुरंत रिप्लाई कर देता है। लेकिन अगर आपको वॉयस मैसेज को लिखना हो, तो उसे बार-बार प्ले करके सुनना पड़ता है।
ऐसे में समय के साथ मेहनत भी दोगुनी लगती है। लेकिन अब वॉइस रिकॉर्डर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले वॉट्सऐप यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। बता दें कि यूजर अब वॉइस मैसेज को सुनने के साथ उसे पढ़ भी सकता है। जी हां क्योंकि जल्द इस ऐप पर Voice Note Transcripts फीचर अपडेट होने वाला है। हालांकि अभी इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है। ये फीचर कुल पांच भाषाओं पर काम करेगा। फिलहाल इस फीचर को अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के रोल आउट किया गया है। अगर आप भी इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको Voice Note Transcripts को कैसे यूज कर सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-बिना नंबर सेव और ग्रुप में टैग किए ऐसे करें सेंडर को प्राइवेट मैसेज
वॉइस मैसेज को आप न केवल इंग्लिश या हिंदी बल्कि कुल पांच भाषाओं में कंवर्ट कर सकते हैं। ये भाषा अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी है। अगर वॉइस नोट पर ग्रीन कलर का माइक्रोफोन दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब मैसेज प्ले नहीं किया है। अगर आपके सामने ब्लू कलर का टिक या वॉय नोट ब्लू दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब वॉइस मैसेज प्ले हो चुका है
इसे भी पढ़ें-WhatsApp AI को नहीं समझ आ रही नई कमांड, जानें इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।