व्हाट्सएप भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप में से एक है । यह ऐप यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज, इमेज, वीडियो और दस्तावेज़ भेजने की सुविधा देता है। व्हाट्सएप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। समय-समय पर नए-नए अपडेट्स यूजर को देखने को मिलते हैं। बता दें आप बिना किसी का नंबर सेव किए उसे मैसेज कर सकती है। हम सभी के वॉट्सऐप अकाउंट में कई सारे ग्रुप्स बने होते हैं, जिसमें बहुत सारे लोग जुड़े होते हैं। ऐसे में अगर किसी अनजान पर्सन को आपको मैसेज करना है, तो पहले उस नंबर को सेव करना होता है, जिससे अक्सर कांटेक्ट लिस्ट में कई ऐसे तमाम नंबर होते हैं, जिनका कोई इस्तेमाल नहीं है। लेकिन बता दें, कि अब आप ग्रुप से ही बिना नंबर सेव किए दूसरे पर्सन को प्राइवेट मैसेज कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
अगर आपको WhatsApp ग्रुप पर बहुत सारे मैसेज मिलते हैं, तो संभव है कि आप ऐसे मैसेज का जवाब पर्सनल तौर पर वन-टू-वन चैट में देना मुश्किल हो जाता है। WhatsApp यूजर्स को बिना नंबर सेव किए मैसेज करने की परमिशन देता है। इसके लिए आपको केवल वन-टू-वन चैट का यूज करना होगा।
ग्रुप मैसेज पर कैसे करें यूजर तो पर्सनल मैसेज
इसे भी पढ़ें-WhatsApp AI को नहीं समझ आ रही नई कमांड, जानें इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका
-
ग्रुप में जुड़े मेंबर को पर्सनल मैसेज करने के लिए सबसे ग्रुप में जाकर उस चैट को क्लिक करें, जिसे आप फॉरवर्ड करना चाहती हैं।
- इसके बाद उस मैसेज को कुछ समय के लिए दबाकर रखें जिसे आप समूह चैट में प्राइवेट तौर पर उत्तर देना चाहते हैं।
- अब ऑप्शन की एक लिस्ट खुल कर आएगी। यहीं पर दिख रहे रिप्लाई प्राइवेट ऑप्शन पर टैप करें।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही उस ग्रुप मेंबर के साथ चैट विंडो खुलकर आ जाएगी, जिससे आप संदेश भेज सकेंगे।
कैसे बदले ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग?
अगर आप किसी ऐसी संस्था या सामाजिक स्तर पर कार्यरत हैं, तो आपके संपर्क में बहुत सारे लोग होंगे। साथ ही आपके वॉट्सऐप अकाउंट पर कई सारे ग्रुप्स भी। कई बार लोग बिना सोचे-समझें आपको किसी भी ग्रुप में शामिल कर देते हैं। ऐसे में दिन-भर फोन अलार्म की तरह बजता रहता है। अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी आपकी परमिशन के आपका नंबर ग्रुप में एड करें, तो आप वॉट्सऐप ग्रुप सेटिंग को बदल सकती हैं।
- ग्रुप प्राइवेसी बदलने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक कर ग्रुप ऑप्शन पर जाएं।
- अब यहां पर आपको Every one, My Contact और My Contact Expected ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इसमें से आप जिस प्राइवेसी मोड को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके ग्रुप गोपनियता को बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-अब लैपटॉप पर खुले वाट्सएप को भी इस तरीके से कर सकते हैं लॉक, कोई नहीं देख पाएगा आपकी पर्सनल चैट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों