वर्तमान में पर्सनल काम से लेकर प्रोफेशनल काम के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। ऑफिस का अधिकतम मैसेज हमें वॉट्सऐप पर आता है, जिससे इन्हें देखने के लिए बार-बार फोन में मैसेज को रीड कर पाना मुश्किल होता है। हम सभी न केवल वॉट्सऐप को फोन पर बल्कि लैपटॉप पर भी लॉग इन करके रखते हैं। अब इस सिचुएशन में लैपटॉप पर हर समय वॉट्सऐप खुला रहता है।
ऐसे में आपके पीठ पीछे आपके वॉट्सऐप को कोई भी एक्सेस कर सकता है या आपके पर्सनल मैसेज को भी पढ़ सकता है। डेस्क से जाते वक्त अक्सर लोग लैपटॉप को लॉक कर देते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि लॉक करने से कोई भी मैसेज नहीं देख सकता है। लेकिन बता दें कि इसके बावजूद कोई भी आपके मैसेज को देख या पढ़ सकता है। अगर आप इस कारण से अपनी डेस्क से जाने में डरते हैं, तो बता दें कि आप वॉट्सऐप को न्यू फीचर ऐप लॉक का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे
इसे भी पढ़ें-GIF स्टिकर भेज-भेज कर बोर हो गए हैं आप, तो Whatsapp पर इस तरह से क्रिएट करें Cut Out Sticker
ऑफिस में ब्रेक या लंच पर जाने के बाद भी कई बार लोगों को ध्यान उनके लैपटॉप में खुले वॉट्सऐप पर रहता है कि कहीं कोई व्हाट्सएप पर पर्सनल मैसेज को न पढ़ लें। लेकिन अब आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए अब आप वॉट्सऐप के नए ऐप लॉक फीचर का यूज कर सकती हैं। चलिए बताते हैं कैसे करें इस फीचर की मदद से ऐप को लॉक।
इसे भी पढ़ें-लैपटॉप पर WhatsApp को Shortcut Key से कर सकते हैं कंट्रोल, बस इस सेटिंग को करना होगा ऑन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।