ऑफिस के काम को करने के लिए हम सभी वॉट्सऐप अकाउंट को लैपटॉप पर ओपन करते हैं। इससे ना सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि काम भी जल्दी होता है। जैसा कि हम सभी को पता है कि वॉट्सऐप समय-समय पर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर अपडेट करता है। हालांहि में इस ऐप पर आए मेटा एआई में काफी हद तक काम को आसान कर दिया। अब बिना गूगल पर गए आप एआई से अपने प्रश्नों के उत्तर मांग सकते हैं। वहीं अब वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर के लिए नया फीचर लेकर आया है। बता दें कि अब आप बिना इस ऐप पर गए लैपटॉप से इस ऐप को कंट्रोल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
व्हाट्सएप के पास व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए कई कीबोर्ड शॉर्टकट हैं, जहां अनरीड मैसेज को देखने से लेकर चैट को म्यूट करना आदि काम कर सकता है।
मैक डेस्कटॉप ऐप यूजर के लिए, व्हाट्सएप कई कीबोर्ड शॉर्टकट दिए गए हैं ताकि वह इसका बेहतर इस्तेमाल किया जा सके। किसी मैसेज को अनरीड दिखाने के लिए यूजर को CMD + CTRL + U दबाना होगा और चैट को आर्काइव करने के लिए CMD + E दबाना होगा। यदि आप नई प्रोफ़ाइल खोलना चाहते हैं, तो CMD + P पर क्लिक करें और यदि आप नई चैट खोलना चाहते हैं, तो CMD + N दबाएं।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp प्रोफाइल फोटो में होगा ये खास बदलाव, जुड़ने वाले हैं ये नए फीचर्स
अगर आपने ऐप डाउनलोड नहीं किया है और मैक पर ब्राउज़र पर WhatsApp वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये कीबोर्ड शॉर्टकट थोड़े अलग हैं। यूजर को मार्क अस अनरीड के लिए CMD + CTRL + SHIFT + U और आर्काइव चैट के लिए CMD + CTRL + E दबाना होगा।
विंडोज डेस्कटॉप ऐप यूजर्स के लिए, व्हाट्सएप कीबोर्ड शॉर्टकट भी अलग हैं। नई चैट के लिए CTRL + N एक साथ दबाएं और यदि आप कोई प्रोफाइल खोलना चाहते हैं, तो CTRL + P दबाएं। चैट में कुछ सर्च करने के लिए CTRL + SHIFT + F दबाना होगा और अपनी चैट को संग्रहीत करने के लिए CTRL + E दबाना होगा।
WhatsApp में Windows पर WhatsApp Web उपयोगकर्ताओं के लिए भी शॉर्टकट हैं। ये शॉर्टकट WhatsApp Windows ऐप के लिए काम करने वाले शॉर्टकट से थोड़े अलग हैं। अगर आपको कोई प्रोफाइल खोलनी है, तो आपको CTRL + ALT + P दबाना होगा और नया ग्रुप खोलने के लिए CTRL + ALT + SHIFT + N दबाना होगा। चैट को म्यूट करने के लिए CTRL + ALT + SHIFT + M दबाना होगा।
वॉट्सऐप के इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए शॉर्टकट की का पता होना जरूरी है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बता दें यह फीचर केवर वेब वर्जन व्हाट्सएप के लिए है। इसके लिए सबसे पहले लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ऐप को ओपन करें। अब सेटिंग में जाकर Keyboard Shortcut Key ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां से आप सभी शॉर्टकट की को देख इसका उपयोग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Whatsapp पर ऐसे भेजें फोटो और वीडियो, स्क्रीनशॉट और मैसेज फॉरवर्ड का नहीं होगा खतरा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।