Whatsapp पर ऐसे भेजें फोटो और वीडियो, स्क्रीनशॉट और मैसेज फॉरवर्ड का नहीं होगा खतरा 

देश की 84 प्रतिशत आबादी व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करती हैं। इस पर फोटो फाइल शेयर करने और कॉलिंग करना काफी आसान होता है। लेकिन भेजी गई तस्वीर और वीडियो को सामने वाला यूजर बिना किसी परमिशन के उसे शेयर कर सकता है।

 
View Once Feature on WhatsApp

टेक्नोलॉजी के समय जहां पहले किसी डाटा या फाइल को शेयर करने में कई घंटो का समय लगता था। लेकिन वॉट्सऐप के आने के बाद से वीडियो से लेकर फोटो को शेयर करना काफी आसान हो गया है। लेकिन कई बार हम इस हम सामने वाले यूजर को कोई प्राइवेट या कॉन्फिडेन्शियल फोटो शेयर करना चाहते हैं, लेकिन हमें डर रहता है कि कहीं वह हमारे डाटा को सेव करके न रख लें। बता दें, यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप ऐप में नया अपडेट फीचर आया है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो और वीडियो को सिक्योर कर सकते हैं। आपकी बिना परमिशन के कोई भी भेजे गए डाटा को फॉरवर्ड नहीं कर पाएगा।

जानिए क्या है वॉट्सऐप का व्यू वन्स फीचर (What is WhatsApp View Ones Feature)

WhatsApp view once photo again

अगर आप अपने फोटो और वीडियो को फॉरवर्ड होने से रोकना चाहती हैं, तो वॉट्सऐप पर मौजूद व्यू वन्स प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फीचर की मदद से आप किसी दूसरे वॉट्सऐप यूजर के साथ कोई भी प्राइवेट फोटो शेयर करते वक्त व्यू वन्स बटन को टैप करें। इसे फीचर से यूजर तस्वीर या वीडियो को केवल एक बार ही देख सकता है। इसे वह चाहकर भी दूसरी बार न खोल और ना ही डाउनलोड कर सकता है।

कैसे करें व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल (WhatsApp View Ones Feature)

Whatsapp Hiden Feature Update

वॉट्सऐप पर मौजूद इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को फोटो या वीडियो फाइल शेयर करते वक्त टाइपिंग बार पर दिख रहे ऑप्शन को क्लिक करना है। इसके लिए फॉलो करें ये प्रोसेस

  • फोटो और वीडियो को भेजने के लिए सबसे पहले गैलरी में जाकर फोटो या वीडियो सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसे तुरंत भेजने से पहले टाइपिंग बार पर दिख रहे व्यू वन्स फीचर पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद फाइल को सेंड कर दें।
  • अब यूजर शेयर फाइल को किसी और के पास फारवर्ड नहीं कर पाएगा।

इसे भी पढ़ें- फोन में नहीं आ रहा है नेटवर्क, Laptop की मदद से ऐसे करें कॉल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP