इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर की पोस्ट पर रीच बढ़ाने के लिए हम सभी स्टोरी डालने के साथ हैशटैग का उपयोग करते हैं। साथ ही कुछ लोग कंटेंट से संबंधित पोस्ट सर्च करने के लिए हैशटैग का प्रयोग करते हैं। सोशल मीडिया का अल्गोरिथम भी हैशटैग के अनुसार काम करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हैशटैग सिंबल की शुरुआत कब और कैसे हुई।
हैशटैग की हिस्ट्री (History Of Hashtag)
सोशल मीडिया पर छोटे और बड़े हर वर्ग के लोग इस साइन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके पीछे के इतिहास के बारे में शायद ही किसी को पता होगा। बता दें हैशटैग का उपयोग यूनाइटेड किंगडम में पहले मुद्रा को दिखाने के लिए किया जाता है। यह पाउंड की जगह प्रयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp ही नहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे करें Meta AI से सवाल-जवाब, फटाफट देगा उत्तर
सोशल मीडिया पर सबसे पहले किसने किया हैशटैग का इस्तेमाल
मोबाइल फोन से लेकर कीबोर्ड में हैश का निशान होता है। लेकिन अगर बात करें सोशल मीडिया पर सबसे पहले उपयोग करने की, तो साल 1988 में इंटरनेट रिले चैट द्वारा यूज किया गया था। फोटो, वीडियो और कंटेंट को व्यवस्थित तरीके से कैटेगरी में बांटने के लिए हैशटैग का उपयोग किया जाता था। अगस्त, 2007 में स्टोव बोयज नाम के एक ब्लॉगर ने अपनी पोस्ट में हैशटैग का जिक्र किया था, जो गूगल पर पहला और अकेला ऐसा ब्लॉग था, जिसमें हैशटैग के बारे में बताया गया था।
ट्विटर ने बदला हैशटैग का इतिहास
साल 2007 में ट्विटर के लॉन्च होने के बाद से हैशटैग का काफी तेजी से इस्तेमाल हुआ। ट्विटर के गॉडफादर कहे जाने वाले क्रिस मेसीना ने हैशटैग का यूज करते हुए लिखा #(पाउंड) के इस्तेमाल से कैसे फील हो रहा है। लेकिन इस पर लोगों की कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई, जिससे इसे फ्लॉप टेक्नोलॉजी मान लिया गया था। हालांकि साल 20027 में सैन डिएगो के जंगलों में आग लगने के कारण मेसिना ने #Sandiego लिखकर पोस्ट ताकि लोग इस विपदा से रूबरू हो सकें। इसके बाद से कई सारे लोगों ने इस टैग का उपयोग कर पोस्ट किया। साल 2009 में # यानी पाउंड को हैशटैग के नाम से जाना जाने लगा गया है, जिसके बाद से इसे हाइपरलिंक बना दिया गया और आज लोग इसकी मदद से अपनी बात या मुद्दा को लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें-Facebook Search History को डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों