सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम जब भी आता है, तो उसमें इंस्टाग्राम का नाम जरूर आता है। फोटो और वीडियो शेयरिंग करने वाले इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आज काफी बढ़ गया है। अब, दुनिया भर में इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स हैं। आज के समय में यह यंगस्टर्स का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है। यहां तक कि इंस्टाग्राम के जरिए लोग कमाई भी कर रहे हैं। इसके लिए रोजाना पिक्चर्स या फिर कंटेंट अपलोड करते हैं। हालांकि, कुछ लोग इस मामले में थोड़े कच्चे हैं। वो अपनी कंटेंट तो शेयर करते हैं, लेकिन उन पर अच्छे लाइक और व्यू नहीं मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं और कंटेंट पोस्ट करने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, आज हम यहां इंस्टाग्राम के कुछ सीक्रेट टिप्स बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके आपके पोस्ट की रीच बढ़ सकती है।
इंस्टाग्राम पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप कंटेंट पोस्ट करने में कोई लापरवाही न बरतें। कोशिश करें कि आपका कंटेंट रोजाना पोस्ट हो। अगर आप यूजर्स का इंगेजमेंट चाहती हैं, तो आपको अपने अकाउंट पर रोजाना फोटो या वीडियो शेयर करना जरूरी होता है। इसके अलावा पोस्ट करने के टाइम का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप रोजाना पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो कम से कम इसके लिए कोई फिक्स कैलेंडर बना लें और निश्चित समय अंतराल पर अपना कंटेंट अपलोड करते रहें। यह तरीका एक्टिव यूजर्स के लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है।
कंटेंट पोस्ट करने के दौरान हर इंस्टाग्राम यूजर्स को हैशटैग का ध्यान जरूर रखना चाहिए। पोस्ट की रीच बढ़ाने में हैशटैग का अहम रोल होता है। क्योंकि यही आपके कंटेंट को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाने का काम करता है। साथ ही यह भी ध्यान दें कि आपका हैशटैग आपके कंटेंट से संबंधित हो। ऐसा करने से आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। कुछ ही दिनों में देखेंगे आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे और पोस्ट पर भी लाइक-व्यूज भर-भर कर मिलेंगे।
जानकारी के लिए बता दें, सोशल मीडिया साइट पर कंटेंट तभी वायरल होता है, जब आपका कंटेंट व्यूअर्स के अनुसार हो। यानी कंटेंट क्रिएट करने से पहले आपको अपने फॉलोवर्स का भी खास ख्याल रखना होगा। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैसा ही पोस्ट करें, जो आपके फॉलोवर्स के पसंद का हो। दरअसल, इंस्टाग्राम पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए फॉलोअर्स के बारे में सोचना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि उनके कमेंट्स आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट की रीच तभी बढ़ती है, जब आपका कंटेंट ट्रेंड के अनुसार होता है। यानी जो इस समय चल रहा हो इस के आधार पर अगर आप कोई वीडियो या फिर कंटेंट अपलोड करेंगे तो आपके फॉलोअर्स खुद व खुद आपकी ओर खिंचे चले आएंगे। हालांकि, ट्रेंड के बारे में जानने के लिए आप ट्विटर या फेसबुक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम का करती हैं इस्तेमाल तो जानिए इससे जुड़ी जरूरी ट्रिक्स
कई लोग इंस्टाग्राम पर ऐसे ही बेतुकी चीजें पोस्ट कर देते हैं और उन पर लाइक-व्यूज का इंतजार करते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पोस्ट की रीच तभी बढ़ेगी जब आपका कंटेंट सही होगा। यानी आपके कंटेंट में उल्टी सीधी बातें नहीं होनी चाहिए। अपने वीडियो के जरिए जो भी बताना चाहते हैं वह सही जानकारी हो, तभी लोगों का ट्रस्ट आप जीत पाएंगे। ऐसा करने से आपके पोस्ट को लोग बार-बार देखना पसंद करेंगे। इंस्टाग्राम पोस्ट की रिच बढ़ाने के लिए व्यूअर्स का विश्वास जीतना बहुत जरूरी होता है। हालांकि, अगर आप एंटरटेनमेंट की कंटेंट भी पेश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Instagram पर अपनी फोटोज और वीडियोज को ऐसे रखें सुरक्षित
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।