आज दुनिया में बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले चैट ऐप्स में से एक है। सभी सुविधाएं मुफ्त होने के कारण यह ऐप दुनिया भर के लोग इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं।
इस ऐप पर वीडियो कॉल, चैट और मीडिया फाइल्स जैसी हर चीजें शामिल हैं, जो इसे और भी ज्यादा खास इजी टू यूज ऐप बनाने हैं। क्योंकि व्हाट्सएप को चलाना बहुत आसान है, इस कारण हर उम्र के लोग इसे इस्तेमाल कर लेते हैं।
पर पिछले काफी समय से इस ऐप की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जब से एनसीबी ने बड़े-बड़े सितारों की व्हाट्सएप चैट एक झटके में निकाली तब से लोगों में अपनी चैट की सुरक्षा को लेकर डर बैठ गया है। ऐसे में अगर आपको डर है कि आपकी चैट्स लीक की जा सकती हैं, तो इन्हें सुरक्षित रखने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि किन टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने चैट्स को सुरक्षित कर सकते हैं।
ऑन करें सिक्योरिटी नोटिफिकेशन -
व्हाट्सएप में सिक्योरिटी नोटिफिकेशन को ऑन रखना आपके व्हाट्सएप की सुरक्षा के लिए बहुत अहम फीचर है। अगर आप अपने व्हाट्सएप का सिक्योरिटी नोटिफिकेशन ऑन रखते हैं, तो हर बार किसी दूसरे डिवाइस से लॉग इन होने किए जाने पर एक सिक्योरिटी कोड जनरेट होगा। जब भी आपको व्हाट्सएप अकाउंट को कोई दूसरे डिवाइस से खोला जाएगा, उसे आपसे ही कोड पूछना पड़ेगा। ऐसा करने से आपकी चैट और अकाउंट दोनो ही सिक्योर रहेंगे।
सिक्योरिटी नोटिफिकेशन ऑन करने के स्टेप्स-
- सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें, इसके बाद सेटिंग पर जाकर अकाउंट पर क्लिक करें।
- अकाउंट के अंदर सिक्योरिटी का ऑप्शन दिया होगा, आप सिक्योरिटी पर क्लिक करें और सिक्योरिटी नोटिफिकेशन का ऑप्शन ऑन कर दें।
- इन स्टेप्स के साथ आपका यह फीचर ऑन हो जाएगा।
टू स्टेप वेरिफिकेशन का करें यूज-
टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल चैट को सिक्योर करने के लिए किया जाता है। इस फीचर के इस्तेमाल से आप अपने अकाउंट को हैक होने से भी बचा सकते हैं।
टू स्टेप वेरिफिकेशन के लिए करें इन स्टेप्स को फॉलो-
- सिक्योरिटी के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग के अंदर जाएं।
- इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें, फिर आपके सामने टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा।
- इस पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप पर इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं।
चैट बैकअप बनाने से बचें-
कई लोग अपनी चैट बैकअप बनाते हैं, जिस वजह से चैट को सिक्योर करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपको चैट बैकअप लेने से बचना चाहिए। चैट बैकअप के ऑप्शन को हटाने के लिए आपको बैकअप का ऑप्शन डिसेबल कर देना चाहिए। क्योंकि बैकअप रखने के कारण आपकी चैट्स क्लाउड या ड्राइव में सेव हो जाती है, जिससे हैकर्स आपकी चैट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पासवर्ड प्रोटेक्ट फीचर का करें इस्तेमाल-
पासवर्ड फीचर की इस्तेमाल करके आप अपनी चैट्स को सेफ कर सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करने के बाद कोई भी दूसरा इंसान आपके व्हाट्सएप अकाउंट को खोल नहीं पाएगा। इस तरह से आपकी चैट्स कोई दूसरा नहीं देख पाएगा।
तो ये थी कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी चैट्स को सिक्योर कर सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर हेल्पफुल लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- unsplash and freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों