WhatsApp से जुड़े ये आसान हैक्स सभी यूजर्स को जरूर होने चाहिए पता

क्या आपको वॉटसऐप पर फोटो सर्च, अनसीन मैसेज को ढूढ़ने में अधिक समय लगता है। बता दें, कि  आप इनसे जुड़े हैक्स को जानकर वॉट्सऐप से जुड़े काम को आसान बना सकती हैं। 

 
 WhatsApp tricks

वर्तमान समय में बिना वॉटसऐप किसी भी काम को कर पाना मुश्किल है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऑफिस से लेकर बच्चों के स्कूल का मीटिंग मैसेज सारा कुछ वॉटसऐप पर आता है। हम सभी प्रोफेशनल काम करने के अलावा मैसेज करना भी इस प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार हमें फोटो, फाइल और अनसीन मैसेज को ढ़ूढ़ने में काफी समय लगता है। क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप पर कई ऐसे फीचर मौजूद है जिसकी मदद से आप इन कामों को आसान बना सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप मिनटों का काम सेकेंड्स में कर सकते हैं।

वॉट्सऐप से जुड़े ये हैक जरूर होने चाहिए पता

कई भाषाओं में कर सकते हैं बात

Whatsapp Hacks

कई बार हमारे कई फ्रेंड्स ऐसे होते हैं जो अलग-अलग स्टेट्स से होते हैं, जिनकी बात को समझ पाना और रिप्लाई कर पाना मुश्किल होता जाता है। अगर आपके साथ भी यह दिक्कत है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद लैंग्वेज ऑप्शन पक क्लिक करें। अब आप यहां पर अपनी मनपसंद भाषा को चुनकर बात कर सकते हैं।

अनरीड मैसेज को ऐसे देखें

Whatsapp Tricks and Tips Hindi

मेटा समय-समय पर वॉट्सऐप फीचर को अपडेट्स करता रहता है। अगर आप अनसीन मैसेज को ढ़ूढ़ नहीं पा रही हैं तो आप सबसे पहले वॉट्सऐप को अपडेट करें। उसके बाद वॉट्सऐप खोलकर रिफ्रेश करें। अब ऊपर से नीचे की तरफ स्लाइड करते ही आपको ऊपर ऑल, अनरीड, ग्रुप का ऑप्शन नजर आएगा। अब आप यहां से मैसेज को देख सकती हैं।

चैट को कर सकते हैं ट्रांसफर

Whatsapp Easy Tricks

कई बार हम सभी यह सोचते हैं कि फोन के रिसेट होने से पहले चैट को सिक्योर कर लें। ऐसे में आप इस हैक की मदद ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग ऑप्शन ओपन करें। इसके बाद चैट ऑप्शन पर क्लिक करे। अब स्लाइड करके ट्रांसफर चैट पर क्लिक करें। अब आप यहां से अपनी चैट को कहीं पर भी ट्रांसफर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, मैसेज पढ़ने के लिए नहीं करना होगा स्क्रॉल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP