herzindagi
whatsapp chat easy hacks

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, मैसेज पढ़ने के लिए नहीं करना होगा स्क्रॉल

अगर आप वॉट्सऐप पर पुराने मैसेज को पढ़ने के लिए ऊपर से नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हैं, तो आपको बता दें कि अब इसकी जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ने वाली। चलिए जानते हैं कैसे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-25, 16:12 IST

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सोशल मीडिया ऐप में से वॉट्सऐप बहुत जरूरी ऐप बन गया है। ऑफिस मैसेज से लेकर बच्चों के स्कूल तक के मैसेज सभी वॉट्सऐप पर आते हैं। ऐसे में शायद ही कोई यूजर ऐसा होगा जो स्मार्टफोन होने के बावजूद इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करता होगा। वॉट्सऐप के जरिए आप किसी को टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और ऑडियो फाइल को तुरंत सेंड और रिसीव किया जा सकता है। लेकिन यह दिक्कत तब होती है, जब पुराने मैसेज को देखने या फॉरवर्ड करने के लिए काफी लंबा स्क्रॉल करना पड़ता है।

अगर आपकी यह शिकायत है तो आपको बता दें कि वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आया जिससे आपको पुराने मैसेज को रीड करने के लिए स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेसबुक संस्थापक ने दी इस फीचर की जानकारी

whatsapp update

वॉट्सऐप के इस नए चैट फिल्टर के बारे में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी दी है। इसके बारे में जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट को शेयर कर लिखा कि, अब वॉट्सऐप यूजर्स पहले से कहीं जल्दी मैसेज को सर्च कर पाएंगे। साथ ही आगे लिखा चैट फिल्टर मैसेज की मजज से अब किसी मैसेज को सर्च करने में समय वेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- बिना नंबर सेव किए भी कर सकेंगे व्हाट्सएप मैसेज, बस करें ये सेटिंग

चैट फिल्टर से यूजर को होगा ये फायदा

whatsapp chat hacks in hindi

वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद आपको पर्सनल और प्रोफेशनल चैट को ढूंढने में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। इस फीचर को रोलआउट होने के बाद आप एक क्लिक मात्र से सारे अनरीड मैसेज को एक साथ देख पाएंगे। ऐसे में वॉट्सऐप (Whatsapp) पर एक साथ धड़ाधड़ आने वाले मैसेज के लिए चैट फिल्टर काफी मददगार साबित होने वाला है।

ये तीन सेक्शन रहेंगे वॉट्सऐप में मुख्य

whatsapp chat hacks update

वॉट्सऐप के नए चैट फिल्टर फीचर में कंपनी यूजर्स को 3 सेक्शन  All, Unread और Group प्रोवाइड किए हैं। ऑल सिलेक्शन सिलेक्ट करने से सभी चैट्स डिस्प्ले पर नजर आ जाएगी। इस सेक्सन में वे मैसेज दिखाई देंगे जिन्हें रीड किया जा चुका है।  अनरीड सेक्शन क्लिक करने पर वे मैसेज नजर आएंगे जिन्हें रीड नहीं किया गया है। ग्रुप मैसेज सेक्शन क्लिक करने पर वे मैसेज नजर आएंगे जो कम्युनिटी ग्रुप पर आएं हैं।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहे कंपनियों के फालतू मैसेज, ऐसे पाएं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।