व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय दुनियाभर के लोग कर रहे हैं। ऑफिस के काम से लेकर बच्चों के स्कूल के सभी मैसेज व्हाट्सऐप पर आते हैं। कंपनी यूजर्स के आराम के लिए समय-समय पर नए फीचर्स को अपडेट करती रहती है। लेकिन बावजूद इसके आज भी सोशल मीडिया अकाउंट पर कई स्पैम मैसेज और मार्केटिंग वाले मैसेज आते रहते हैं। कई बार इन मैसेज से परेशान होकर हम डाटा को ऑफ करके रख देते हैं। इस समय इस बात की चिंता रहती हैं कि कहीं कोई जरूरी मैसेज न आ रहा हो। अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं? तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन मैसेज को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
Whatsapp Business अकाउंट पर मार्केटिंग वाले मैसेज में चैट इंटरफेस के अंदर “Opt out of marketing messages” का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन की मदद से आप अनवांटेड मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। अगर आप इसे आउट नहीं करेंगे तो आपके व्हाट्सऐप पर लगातार कंपनी के मैसेज आते रहेंगे। इसके अलावा आप इन स्पैम मैसेज को नॉर्मल चैट की तरह भी ब्लॉक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बिना नंबर सेव किए भी कर सकेंगे व्हाट्सएप मैसेज, बस करें ये सेटिंग
अगर आप वॉट्सऐप पर आने वाले कॉल्स से परेशान हो गए हैं और इससे छुटकारा पाना चाहती हैं। इसके लिए आपको वॉट्सऐप पर मौजूद इस सेटिंग को ऑन करने की जरूरत है। इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाएं। अब प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इधर आपको कॉल का एक ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करें और यहां से Silence Unknown Caller ऑप्शन को क्लिक करना है। इस तरह से आप अनजान कॉल्स से छुटकारा पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp कॉल को करना चाहती हैं रिकॉर्ड,ऑन करें ये सेटिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।