वर्तमान समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्री मोबाइल फोन में नए-नए फीचर अपडेट करती रहती हैं, जिससे लोगों की जिंदगी आसान हो सके। हालांकि आज हर एक फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर होता है, लेकिन यह ऑप्शन अधिकतर फोन कॉल रिकॉर्डिंग के लिए होता है। अगर बात करें व्हाट्सएप कॉल और मैसेज रिकॉर्डिंग की तो इसे रिकॉर्ड करने का कोई भी फीचर नहीं होता है। लेकिन आपको बता दें कि अब आप व्हाट्सएप कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकती हैं।
कई बार यूजर्स वॉट्सऐप जरूरी फोन कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं होता है। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी पड़ती है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने वॉट्सऐप कॉल को कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इस तरीके से रिकॉर्ड करें कॉल
आपको बता दें कि वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए अब आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अब आपको अपने फोन में मौजूद इस सेटिंग को ऑन करने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp ने लॉन्च किया नया प्राइवेसी फीचर, कोई नहीं ले पाएगा आपके DP का स्क्रीनशॉट
अगर आप वन-प्लस के नेटिव स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं , तो आपको बता दें कि आप इस फोन में व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर है। इसके लिए आपको फोन का सेटिंग ऑन करना होगा। इसके बाद अगर आप अपने सभी कॉल को मैनुअली रिकॉर्ड करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको ऑटो रिकॉर्डिंग सेट को ऑन करना होगा।
इस सेटिंग को कर सैमसंग फोन में करें कॉल रिकॉर्डिंग
- अगर आप सैमसंग फोन का इस्तेमाल करते हैं और वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये प्रोसेस
- सबसे पहले फोन के व्हाट्सएप की सेटिंग ऑन करें।
- सेटिंग ऑन करने के बाद थ्री-डॉट वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद ऑटो-रिकॉर्डिंग वाले फीचर को क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद कॉल्स टर्न ऑन करें।
इसे भी पढ़ें-Tech Tips: फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए नोट कर लें ये बातें, नहीं आएगी खराबी
इस प्रोसेस को कर रिकॉर्ड कर सकती हैं कॉल
जिन स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं है वे गूगल प्ले स्टोर से 'Cube ACR' नाम के App को डाउनलोड करें। इसकी मदद से आप Whatsapp कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकती हैं। आप इस App पर मैनुअल रूप से कॉल रिकॉर्ड करने के ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं। (Powe Bank को लंबे समय तक सही रखने के लिए ध्यान रखे ये बात)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों