New Feature: WhatsApp पर एक साथ करना चाहती हैं 31 लोगों  से बात, ऐसे करें कॉल, जानें क्या है प्रोसेस

 अगर आप एक साथ 31 लोगों से वीडियो कॉल या वॉइस कॉल पर बात करना चाहती हैं तो आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही ios यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है। चलिए जानते हैं कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल।

 
whatsapp new feature

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर के लिए लगातार नए फीचर्स को पेश करता है। कंपनी की तरफ से हाल ही में एक और नया अपडेट जारी किया गया है जिसे सुन आप खुश हो जाएंगे। अगर आप अपने परिवार या दोस्तों से एक साथ ग्रुप कॉल पर बात नहीं कर पाते हैं तो आपको बता दें कि वॉट्सऐप की इस नए फीचर की मदद से चार या पांच लोगों से नहीं बल्कि उससे तीन गुना लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं। वॉट्सऐप ने हाल ही में ios यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर अपडेट किया है जो उन्हें 31 पार्टिसिपेंट्स से बात करने में मदद करेगा। इससे पहले पार्टिसिपेंट्स से बात करने की संख्या 15 थी।

वॉट्सऐप पर ऐसे करें ग्रुप कॉल

group video call update

  • अगर आप अपने कॉलेज के दोस्तों से एक साथ बात करना चाहती हैं तो इस तरह से करें कॉल।
  • इस ग्रुप कॉल को करने के लिए सबसे पहले ग्रुप चैट बॉक्स जिससे आप करना चाहती हैं उसे ओपन करें।
  • इसके बाद स्क्रीन के टॉप पर बने वीडियो कॉल या वॉइस कॉल आइकन पर क्लिक करें। यह तय करें कि आपको वॉइस कॉल पर बात करना है या वीडियो कॉल पर।
  • अगर आपके ग्रुप में 32 लोगों से कम है तो कॉल तुरंत शुरू हो जाएगी।
  • कॉल को स्टार्ट करने के लिए अपने पार्टिसिपेंट्स का चयन करें। उसके बाद अपने मनपसंद कॉल फॉर्म को शुरू करें।

इसे भी पढ़ें- क्या आपके पावर बैंक में भी दिखते हैं ये 5 लक्षण? हो सकते हैं खराब होने के संकेत

WhatsApp पर खास चैट्स को ऐसे करें लॉक

whatsapp new feature details

अगर आप मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने पर्सनल मैसेज को सिक्योर कर सकती हैं। कंपनी अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर को लेकर आने वाली है जिसमें यूजर चैट को लॉक कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सिक्योर कर सकती हैं।

WhatsApp पर मौजूद हुआ मैसेज एडिटिंग फीचर

whatsapp chat feature

वॉट्सऐप की ओर एक नया फीचर अपडेट किया गया है जिसकी मदद आप मैसेज को एडिट कर सकती हैं। अक्सर मैसेज भेजते समय शब्दों की गलतियां हो जाती हैं जिसे हमें डिलीट करना पड़ता था। इस फीचर की मदद से भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकती हैं। मैसेज एडिटिंग फीचर के साथ वॉट्सऐप चैनल क्रिएटर अपने भेजे गए मैसेज को कुछ दिनों के भीतर एडिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पेपर-फाइल रखने का झंझट खत्म! अब मोबाइल में ही सेव कर सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP