Tech Tips: WhatsApp के इस नए फीचर से अब एप में ही बना पाएंगे नोट्स

नोट्स किसी यूजर का "डिजिटल नोटबुक" हो सकता है। यह फीचर काफी यूजफुल है, क्योंकि ये किसी भी चैट से अलग है और आपके सभी डिवाइस पर सिंक हो जाता है।

do use WhatsApp as a note

व्हाट्सएप में नोट फीचर एक ऐसा टूल है जो आपको अपने लिए ही निजी तौर पर अहम बातें, लिंक्स, टास्क लिस्ट या अन्य जानकारी को स्टोर करने की सुविधा देता है। इसे आप आपनी "डिजिटल नोटबुक" समझ सकते हैं। यह फीचर काफी यूजफुल है, क्योंकि ये किसी भी चैट से अलग है और आपके सभी डिवाइस पर सिंक हो जाता है।

what is the note feature on whatsapp

इसका इस्तेमाल करने के लिए, व्हाट्सएप खोलें और चैट लिस्ट के ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें। फिर "New chat" चुनें और अपने ही कॉन्टैक्ट नंबर को सर्च करें। अब खुद के साथ चैट खोलें। इस चैट आपकी निजी नोटबुक की तरह काम करेगी। यहां आप टेक्स्ट, इमेजेज, वीडियोज, लिंक्स और यहां तक कि वॉइस नोट्स भी स्टोर कर सकते हैं।

व्हाट्सएप नोट फीचर की कुछ खासियत:

  • इस फीचर से सिर्फ आप ही अपने नोट्स देख सकते हैं, किसी चैट में शेयर करने की जरूरत नहीं।
  • नोट्स किसी भी डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं, जिस डिवाइस में आपका व्हाट्सएप लॉग इन है।
  • नोट्स को पिन करें, लेबल लगाएं और सर्च करें, ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से ढूंढ सकें।
  • टेक्स्ट के अलावा, इमेजे, वीडियो, लिंक्स और वॉइस नोट्स भी स्टोर कर सकते हैं।
  • अगर आप किसी नोट को किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो उसको कॉपी करके चैट में भेज सकते हैं।

अगर आप जरूरी कामों की लिस्ट बनना चाहते हों, कोई दिलचस्प आर्टिकल सेव करना चाहते हों या सिर्फ अपने लिए किसी मैसेज को याद रखना चाहते हों, तो व्हाट्सएप नोट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा व्हाट्सएप ने हाल ही में एक और बेहतरीन फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स एक बार वॉइस मैसेज सुनने के बाद गायब हो जाने वाले वॉइस मैसेज भेज सकते हैं। ये फीचर पहले से व्हाट्सएप में मौजूद, फोटो और वीडियो के "एक बार देखें" विकल्प के जैसा ही है, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। इसका खास मकसद यूजर्स की प्राइवेसी को और बढ़ाना है।

whatsapp features hack

अब आप वॉइस रिकॉर्ड करने से पहले एक बटन पर टैप करके उसे "एक बार सुनने के बाद गायब" कर सकते हैं। रिसीवर इसे केवल एक बार ही सुन सकता है और सुनने के बाद मैसेज हमेशा के लिए मिट जाएगा। ये फीचर उन सेंसिटिव बातों या सीक्रेट मैसेज के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है, जिन्हें आप अगले यूजर के मोबाइल में स्टोर नहीं करना चाहते।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?

इस नए फीचर के कुछ फायदे इस प्रकार हैं:

  • मैसेज के गायब होने से आपको इस बात की चिंता नहीं करनी होगी कि चैट का कोई स्क्रीनशॉट लेगा या उसे फॉरवर्ड करेगा।
  • सेंसिटिव के अलावा सीक्रेट टॉपिक पर खुलकर बातचीत करने का मौका मिल सकता है।
  • अगर आपने कुछ गलत कह दिया है या अपनी आवाज पसंद नहीं आई है तो ये फीचर आपको दोबारा रिकॉर्ड करने का मौका देता है।
the note feature on whatsapp

हालांकि, इस फीचर के कुछ सीमाएं भी हैं:

  • मैसेज रिसीवर स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप जैसे किसी दूसरे टूल का इस्तेमाल करके मैसेज को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • वॉइस मैसेज एक बार सुनने के बाद गायब हो जाएगा, इसलिए उसे दोबारा सुनने का कोई तरीका नहीं है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP