व्हाट्सएप में नोट फीचर एक ऐसा टूल है जो आपको अपने लिए ही निजी तौर पर अहम बातें, लिंक्स, टास्क लिस्ट या अन्य जानकारी को स्टोर करने की सुविधा देता है। इसे आप आपनी "डिजिटल नोटबुक" समझ सकते हैं। यह फीचर काफी यूजफुल है, क्योंकि ये किसी भी चैट से अलग है और आपके सभी डिवाइस पर सिंक हो जाता है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए, व्हाट्सएप खोलें और चैट लिस्ट के ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें। फिर "New chat" चुनें और अपने ही कॉन्टैक्ट नंबर को सर्च करें। अब खुद के साथ चैट खोलें। इस चैट आपकी निजी नोटबुक की तरह काम करेगी। यहां आप टेक्स्ट, इमेजेज, वीडियोज, लिंक्स और यहां तक कि वॉइस नोट्स भी स्टोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp स्टेटस में सबको सुनाई देगी आपकी आवाज, जानें Voice Status लगाने का तरीका
अगर आप जरूरी कामों की लिस्ट बनना चाहते हों, कोई दिलचस्प आर्टिकल सेव करना चाहते हों या सिर्फ अपने लिए किसी मैसेज को याद रखना चाहते हों, तो व्हाट्सएप नोट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा व्हाट्सएप ने हाल ही में एक और बेहतरीन फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स एक बार वॉइस मैसेज सुनने के बाद गायब हो जाने वाले वॉइस मैसेज भेज सकते हैं। ये फीचर पहले से व्हाट्सएप में मौजूद, फोटो और वीडियो के "एक बार देखें" विकल्प के जैसा ही है, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। इसका खास मकसद यूजर्स की प्राइवेसी को और बढ़ाना है।
अब आप वॉइस रिकॉर्ड करने से पहले एक बटन पर टैप करके उसे "एक बार सुनने के बाद गायब" कर सकते हैं। रिसीवर इसे केवल एक बार ही सुन सकता है और सुनने के बाद मैसेज हमेशा के लिए मिट जाएगा। ये फीचर उन सेंसिटिव बातों या सीक्रेट मैसेज के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है, जिन्हें आप अगले यूजर के मोबाइल में स्टोर नहीं करना चाहते।
इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।