Whatsapp स्टेटस में सबको सुनाई देगी आपकी आवाज, जानें Voice Status लगाने का तरीका

How To Set Whatsapp Voice Status Note In Hindi: अगर आप भी Whatsapp Status में फोटो और वीडियो की जगह खुद की आवाज लगाना चाहते हैं तो फिर आप इस लेख को पढ़ने के बाद आसानी से लगा सकते हैं।

know how to use whatsapp voice status feature

How To Set whatsapp voice status Note In Hindi: अगर आज के समय में किसी भी व्यक्ति से पूछा जाए कि सबसे अधिक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप कौन सा है तो कोई भी व्यक्ति बिना किसी शक के सीधे व्हाट्सएप का ही नाम लेगा।

शुरुआत से ही व्हाट्सएप आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप रहा है और समय-समय पर एक से एक बेहतरीन अपडेट के चलते यह और भी अधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया एप बन गया।

वैसे तो आप वॉट्सएप स्टेटस में फोटो या फिर वीडियो तो लगाते ही होंगे, लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आपने कभी वॉट्सएप स्टेटस पर खुद की आवाज लगाई है?

जी हां, इस लेख में हम आपको वॉट्सएप स्टेटस के इस शानदार फीचर को बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी आवाज को व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में लगा सकते हैं। आइए जानते हैं।

क्या है Voice Status?

how to set whatsapp status voice note

वॉट्सएप में Voice Status लगाने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आखिर यह फीचर क्या है और कितने मसय का Voice Status सेट कर सकते हैं।

ऐसे में आपको बता दें कि वॉट्सएप इस फीचर को हाल में ही लॉन्च किया है। यह फीचर पहले सिर्फ ios पर उपलब्ध था,लेकिन अब इसे एंड्रॉयड में भी आसानी से सेट किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस फीचर के साथ यूजर्स 30 सेकंड तक की Voice Status यानी ऑडियो रिकॉडिंग को स्टेटस को लगा सकते हैं। यह बाकी अन्य स्टेटस की तरह 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगी। आप इसे save नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:कितना जानते हैं आप Youtube के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में

iphone में Voice Status कैसे लगाएं?

whatsapp voice status feature

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp को डाउनलोड करें। इसके बाद व्हाट्सएप में मोबाइल नंबर को डालकर लॉग इन कर लें।
  • अब एप को ओपन करें और स्टेटस अपडेट सेक्शन में जाएं।
  • अब आपको यहां 2 ऑप्शन दिखाई देगा। एक कैमरा और दूसरा पेंसिल का ऑप्शन।
  • आपको पेंसिल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।(Whatsapp पर खुद को ऐसे मैसेज भेजें)
  • जैसे ही आप पेंसल पर टैप करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
  • जब आप पेज ओपन करेंगे तो आपको माइक्रोफ़ोन आइकन दिखाई देगा।
  • माइक्रोफोन आइकन पर लॉन्ग टैप करके आप आसानी से ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और स्टेटस सेट कर सकते हैं।

Android फोन में Voice Status कैसे लगाएं?

whatsapp voice status feature in hindi

  • iphone की तरह Android में भी आप आसानी से whatsapp में Voice Status लगा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp को करके मोबाइल नंबर को डालकर लॉग इन कर लें।
  • अब ऐप को ओपन करें और स्टेटस अपडेट सेक्शन में जाएं।(फोन में 3D फोटो बनाने के ट्रिक्स)
  • स्टेटस अपडेट सेक्शन में आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको पेंसिल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही पेंसिल वाले ऑप्शन क्लिक करेंगे आपको माइक्रोफ़ोन आइकन दिखाई देगा।
  • अब आप माइक्रोफोन आइकन पर लॉन्ग टैप करके आसानी से ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और स्टेटस सेट कर सकते हैं।

Whatsapp Voice Status से जुड़े अन्य टिप्स

about whatsapp voice status feature

  • इस फीचर के लिए वॉट्सएप अपडेट होना चाहिए।
  • अगर वॉट्सएप लेटेस्ट वर्जन नहीं है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  • Whatsapp Voice Status में सिर्फ खुद की आवाज ही नहीं, बल्कि किसी गाने को भी रिकॉर्ड करके स्टेटस लगा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP