पेपर-फाइल रखने का झंझट खत्म! अब मोबाइल में ही सेव कर सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे?

अगर आपको भी ड्राइविंग लाइसेंस भूलने की बीमारी है और हर बार चालान के चपेट में आ जाते हैं, तो आप अब मोबाइल में ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

how can I keep my driving licence on my phone

ड्राइविंग लाइसेंस एक आधिकारिक दस्तावेज है, जो आपको किसी भी मोटर वाहन को चलाने की अनुमति देता है। बता दें कि यह डॉक्यूमेंट भारत में राज्य परिवहन विभाग द्वारा जारी किया जाता है। अगर आप इसके बिना ड्राइविंग करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस के चालान का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कई बार लोग लाइसेंस रखने के बावजूद भी इसे साथ ले जाना भूल जाते हैं। मजबूरन उन्हें कुछ राशि दंड के रूप में देना पड़ जाता है। अगर आप भी भूलने में माहिर हैं और हर बार लाइसेंस घर पर छोड़ देते हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने फोन में भी इसे सेव कर सकती हैं। जानिए कैसे?

लाइसेंस को कैसे करें फोन में सेव? (How To Save Driving Licence in Phone)

how to save driving licence on digilocker

  • लाइसेंस को अपने मोबाइल में सेव करने के लिए DigiLocker या mParivahan ऐप का होना जरूरी है।
  • इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से DigiLocker डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद, इसमें फोन नंबर और आधार नंबर डालते हुए हुए साइन-अप कर लेना है।
  • इसके बाद ऐप में यूजरनेम और 6-डिजिट के पिन के साथ लॉग इन कर लेना है।
  • ओपन होते ही आपको Get Issues Documents के ऑप्शन पर टैप करना है।
  • फिर, सर्च बार में Driving Licence लिखकर सर्च करना है।
  • यहां आपको अपना स्टेट सिलेक्ट करना है, जहां से आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुआ है।
  • इसके बाद, अपना DL नंबर एंटर करके Get Document पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद DigiLocker आपसे डाटा शेयर करने की सहमति लेगा।
  • अलाउ करते ही Issued Documents की लिस्ट में आपका ड्राइविंग लाइसेंस वहां दिखने लगेगा।
  • इसी तरह आप mParivahan ऐप को भी यूज कर सकते हैं।(प्लेन में फ्लाइड मोड में क्यों रखते हैं फोन)

मोबाइल में ड्राइविंग लाइसेंस सेव करने के फायदे

how to save driving licence in phone in hindi

आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी या मूल प्रति अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। आपका ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा आपके फोन में रहेगा। आप पुलिस या अन्य अधिकारियों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से दिखा सकते हैं। आपका ड्राइविंग लाइसेंस खोने या चोरी होने की संभावना कम होगी और आपको कभी ट्रैफिक पुलिस के चालान का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।(Gmail Account को घर बैठे सुरक्षित बनाने के लिए लें इन टिप्स की मदद)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP