
आज के समय में हमारा पूरा काम व्हाट्सएप पर होता है। व्हाट्सएप के बिना दिन अधूरा लगता है, लेकिन इस सुविधा के चलते ठगों को काफी फायदा भी हो रहा है। कुछ समय से भारत में लाखों यूजर्स को अनजान विदेशी नंबर्स जैसे +92, + 254 कोड नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे हैं। वहीं, हम अनजाने में इन्हें उठा भी लेते हैं, जिसके कारण हमें बाद में पछताना पड़ता है। ऐसे में यदि आपके फोन पर कोई कॉल आता है तो अनजाने में भी इन कॉल्स को ना उठाएं। ये कोई गलती से आया हुआ कॉल नहीं होता है बल्कि आपके बैंक खाते में सेंध लगाने की एक छोटी सी चाल होती है। यह जानना तो बनता है कि ये कॉल्स कैसे काम करती हैं और इनसे कैसे बचा जाए। आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि विदेशी नंबर से कॉल आ रहा है तो वह कैसे आपके साथ ठगी कर सकता है। पढ़ते हैं आगे...
स्कैमर्स व्हाट्सएप वीडियो या ऑडियो कॉल का सहारा लेते हैं। इसका मकसद न केवल आपको डराना होता है बल्कि लालच देना भी होता है। इसके पीछे तीन कारण निम्न प्रकार हैं-

वे खुद को पुलिस या कस्टमर अधिकारी बताते हैं। साथ में कहते हैं कि आपके नाम का कोई पार्सल पकड़ा गया है। वे आपको घंटों वीडियो कॉल पर रखते हैं और मामला खत्म करने के नाम पर लाखों रुपए मांगते हैं।
वीडियो कॉल उठाते ही दूसरी तरफ चल एक अश्लील वीडियो चल रही होती है। ऐसे में स्कैमर्स आपकी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर लेते हैं, फिर आपकी फोटो का यूज करके आपको ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं।
इसे भी पढ़ें -शॉपिंग के लिए कौन सा कार्ड है बेहतर? जानें क्रेडिट और डेबिट कार्ड के बीच का वो अंतर जो बचा सकता है आपके हजारों रुपये
स्कैमर्स आपके पास कोई प्रमोशन मैसेज भेजते हैं कि घर बैठे 5,000 रोज कमाएं। ऐसे में हम एक बार इन लिंक्स पर क्लिक कर देते हैं।

ऐसे में बता दें कि जब भी इन लिंक्स पर क्लिक करें तो ठगी आपके फोन का एक्सेस लेकर आपके बैंक की डिटेल्स चुरा लेते हैं।
अगर आपके पास किसी विदेशी नंबर से कॉल आता है तो उसे ना उठाएं। केवल इस नंबर को उठाएं जो +91 से आता हो। ये भारत का कोड है। कॉल काटने के तुरंत बाद उस नंबर को ब्लॉक कर दें। व्हाट्सएप को रिपोर्ट करें, इससे व्हाट्सएप अकाउंट बना कर देता है। अपनी प्राइवेसी को भी बदलें।
इसे भी पढ़ें -मोबाइल पर आया है 'Pre-approved Loan' का मैसेज? अप्लाई करने से पहले जान लें इसके छिपे हुए चार्जेस और शर्तें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।