व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जिसे करीब करोड़ों की तादाद में लोग इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप की ओर से जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च होने वाला है। जिसके बाद ग्राहक बिना इंटरनेट रिचार्ज के भी व्हाट्सएप कॉल कर पाएंगे। चलिए जानते हैं इसके प्रक्रिया के बारें में विस्तार से
सोशल मीडिया सबकी जरूरत बन गई है
आजकल सोशल मीडिया हर इंसान के लिए बहुत ज्यादा जरूरी बन गया है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म भी अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग समय पर नई-नई फीचर लॉन्च करते रहते हैं। इस बार व्हाट्सएप काफी बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जिसके बारें में शायद ही आपको कुछ पता होगा।
व्हाट्सएप नया फीचर लॉन्च करने वाला है
आपको बता दें कि इन सबके बीच खबर आ रही है कि व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्च होने के बाद व्हाट्सएप का प्रयोग करने वाले यूजर्स को व्हाट्सएप कॉल करने के लिए किसी भी प्रकार की रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी।
इसी भी पढ़ें -Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?
बिना रिचार्ज कर पाएंगे WhatsApp Call
इस फीचर का नाम है WhatsApp Shortcut Calling फीचर। इस नई फीचर के जरिए यूजर्स को आसानी से कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस मिल जाएगा। इसके बाद यूजर बिना व्हाट्सएप ओपन करे कॉल कर पाएंगे।
इसी भी पढ़ें -Whatsapp में बदलने वाला है ये सब, आ सकते हैं 5 नए फीचर्स!
मैसेज की तरह कॉल करना होगा आसान
जानकारी के मुताबिक यूजर्स कॉलिंग के लिए कस्टम व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट बना पाएंगे। यह शार्टकट उन यूजर्स के लिए होगा, जिससे आप ज्यादा बातें करते हैं। जानकारों का मानना है कि इस फीचर के लॉन्च होने के बाद मैसेज की तरह ही कॉल करना भी बेहद आसान हो जाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
pic credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों