वॉट्सऐप पर आपकी प्राइवेसी को बढ़ाएगा ये नया लॉक फीचर

वॉट्सऐप पर आपकी प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे।

whatsapp new sceen lock feature hindi

कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का आप यूज करती होंगी लेकिन इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज करते वक्त आपको अपनी प्राइवेसी का भी ध्यान रखना पड़ता होगा। आपको बता दें कि सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप पर आपकी प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए एक नया फीचर जल्द आने वाला है। इस फीचर को वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा। इससे वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स की सुरक्षा बढ़ेगी।

क्या है यह नया फीचर?

आपको बता दें कि वॉट्सऐप पर एक नया फीचर आने वाला है जिसमें स्क्रीन लॉक की सुविधा वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स को मिलेगी। इस फीचर से यूजर्स आसानी से डेक्सटॉप ऐप को सुरक्षित कर पाएगा। आपको बता दें कि यह सुविधा यूजर्स को फोन पर वॉट्सऐप यूज करने पर ही मिलती थी जो मेटा ने तीन साल पहले शुरू की थी लेकिन अब वह इसका लाभ अपने वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स को भी देना चाहता है ताकि उनकी प्राइवेसी भी बेहतर हो सके।

इस फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है और यह स्क्रीन लॉक का ऑप्शन जल्द ही पूरे देश में सभी वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स को दिया जाएगा। इससे डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप को स्क्रीन लॉक किया जा सकेगा और फिर जब यूजर्स पासवर्ड डालेगा तब उसे वॉट्सऐप का एक्सेस मिलेगा।

आपको बता दें कि जो पासवर्ड यूजर्स के द्वारा सेट किया जाएगा वह पासवर्ड वॉट्सऐप द्वारा शेयर नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि मेटा यह भी तैयारी कर रहा है कि जब यूजर्स न्यूमेरिक पासवर्ड यानी नंबर पासवर्ड या फिर फिंगरप्रिंट सेंसर रखता है तो वह मैक पर भी टच करके इस सुविधा का लाभ ले पाए और उसकी प्राइवेसी भी बनी रहे।

आपको बता दें कि अगर कोई वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स पासवर्ड भूल जाता है तो फिर वह सिर्फ लॉग आउट करके फिर से क्यूआर कोड से जोड़कर अपना वॉट्सऐप डेस्कटॉप में लॉग इन कर सकता है और इससे उसकी प्राइवेसी पर भी असर नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंः ये 14 चीजें सोशल मीडिया पर करेंगी शेयर तो उड़ेगा मजाक और हो जाएगी मुश्किल

ये प्राइवेसी फीचर देता है वॉट्सऐप

privacy features by whatsapp

वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कई प्राइवेसी फीचर्स देता है। जिसे ज्यादातर यूजर्स की प्राइवेसी मेंनटेन रहती है आपको बता दें कि वॉट्सऐप पर 2 स्टेप वेरिफिकेशन, डिसअपीयरिंग मैसेज और मैसेज एन्क्रिप्शन आदि भी कई फीचर हैं जिससे वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को अधिक मजबूत रखता है।

यह सभी फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप पर वॉट्सऐप लॉक का फीचर भी होता है जिसमें फिंगरप्रिंट या फेस सेंसर के साथ वेरिफिकेशन करने से पहले किसी भी अन्य व्यक्ति को स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप यूज करने से भी रोकता है।

इसे जरूर पढ़ें- कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे पता करें

तो यह थी जानकारी वॉट्सऐप के नए प्राइवेसी फीचर के बारे में। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP