WhatsApp के इस नए फीचर से घर बैठे पा सकते हैं AI की तरह एडिटेड फोटो

Meta AI का इस्तेमाल मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वाट्सऐप और इंस्टाग्राम के लिए किया जाएगा। यह फीचर WhatsApp के Android और iOS दोनों एडिशन में उपलब्ध है।

How to enable AI on WhatsApp

WhatsApp में एक नया AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) बेस्ड फीचर आ रहा है, जो यूजर्स को केवल टेक्स्ट डिटेल देकर इमेज और वीडियो बनाने की सुविधा देगा। यह 'Meta AI' के जरिए से विकसित किया गया है और यह कई तरह के क्रिएटिव एप्लिकेशन को खोलता है। यह फीचर Meta AI के जरिए विकसित LAMA 3 लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है, जिसे मार्क जुकरबर्ग ने 'अब तक का सबसे शक्तिशाली AI मॉडल' बताया है। Meta ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट से इसकी जानकारी लोगों को शेयर की है।

How to use Meta AI image generator, Why is Meta AI not in my WhatsApp

Meta AI का इस्तेमाल मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वाट्सऐप और इंस्टाग्राम के लिए किया जाएगा। यह फीचर WhatsApp के Android और iOS दोनों एडिशन में उपलब्ध है। यूजर्स इस फीचर की मदद से कम से कम समय में इमेज जेनरेट कर पाएंगे। फिलहाल ये फीचर केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। जल्द ही इसे भारत के साथ-साथ दूसरे रीजन के यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है।

आखिर क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का मतलब है, किसी इंटलैक्चुअल कैप्सिटी को बनावटी तरीके से तैयार करना। इसके जरिए कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किए जाते हैं, जिन्हें उन्हीं तर्कों के आधार पर चलाने की कोशिश की जाती है, जिनके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है। एआई, मशीनों, खासकर कंप्यूटर सिस्टम द्वारा मानव खुफिया प्रक्रियाओं का नकल है।

इसे भी पढ़ें: Tech Tips: WhatsApp के इस नए फीचर से अब एप में ही बना पाएंगे नोट्स

यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं कि आप WhatsApp AI फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं

  • WhatsApp खोलें और किसी भी चैट पर जाएं।
  • टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें कि आप किस प्रकार की इमेज बनाना चाहते हैं।
  • 'भेजें' बटन पर क्लिक करें।
  • AI आपके टेक्स्ट के आधार पर एक इमेज बनाएगा।
  • आप इमेज को एडिट कर सकते हैं और फिर भेज सकते हैं।
  • आप इमेज को रीयल-टाइम में बदलते हुए भी देख सकते हैं।
  • AI कई किस्म, रंगों और रचनाओं का इस्तेमाल करेगा।

इमेज को एडिट करने के बाद भेजें

जब आप इमेज से संतुष्ट हों, तो 'भेजें' बटन पर क्लिक करें। आप इमेज को एडिट भी कर सकते हैं, जैसे कि फिल्टर जोड़ना या लाइट को जोड़ सकता है। इमेज आपके चैट में भेजी जाएगी। वहीं, मेटा कंपनी ने यह कंफर्म किया है कि Meta AI का यह फीचर हाई रेजलूशन की तस्वीर क्रिएट कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?

यह फीचर अभी भी बीटा स्टेज में है, इसलिए यह पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं हो सकता है। वहीं, इसके साथ-साथ कंपनी कई और AI बेस्ड फीचर पर काम कर रही है। कंपनी ने फोटो और वीडियो जेनरेशन फीचर को भी अपडेट के साथ जोड़ा है। इसके अलावा सर्च फीचर में भी AI का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स वाट्सऐप में AI इनेबल्ड सर्च कर पाएंगे।

use Meta AI image generator, Why is Meta AI not in my WhatsApp

Meta AI का यह फीचर आने वाले समय में न्यूजीलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलया, घाना, जमैका, पाकिस्तान, मलवई, नाइजीरिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, यूगांडा, जाम्बिया और जिम्बाबे समेत कई और देशों में रोल आउट किया जाएगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP