WhatsApp में एक नया AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) बेस्ड फीचर आ रहा है, जो यूजर्स को केवल टेक्स्ट डिटेल देकर इमेज और वीडियो बनाने की सुविधा देगा। यह 'Meta AI' के जरिए से विकसित किया गया है और यह कई तरह के क्रिएटिव एप्लिकेशन को खोलता है। यह फीचर Meta AI के जरिए विकसित LAMA 3 लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है, जिसे मार्क जुकरबर्ग ने 'अब तक का सबसे शक्तिशाली AI मॉडल' बताया है। Meta ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट से इसकी जानकारी लोगों को शेयर की है।
Meta AI का इस्तेमाल मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वाट्सऐप और इंस्टाग्राम के लिए किया जाएगा। यह फीचर WhatsApp के Android और iOS दोनों एडिशन में उपलब्ध है। यूजर्स इस फीचर की मदद से कम से कम समय में इमेज जेनरेट कर पाएंगे। फिलहाल ये फीचर केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। जल्द ही इसे भारत के साथ-साथ दूसरे रीजन के यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का मतलब है, किसी इंटलैक्चुअल कैप्सिटी को बनावटी तरीके से तैयार करना। इसके जरिए कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किए जाते हैं, जिन्हें उन्हीं तर्कों के आधार पर चलाने की कोशिश की जाती है, जिनके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है। एआई, मशीनों, खासकर कंप्यूटर सिस्टम द्वारा मानव खुफिया प्रक्रियाओं का नकल है।
इसे भी पढ़ें: Tech Tips: WhatsApp के इस नए फीचर से अब एप में ही बना पाएंगे नोट्स
Meta AI on WhatsApp is expanding to more than a dozen countries in English 🌍
— WhatsApp (@WhatsApp) April 18, 2024
if it’s available in your country, you can now ask Meta AI a question right from the search feature at the top of your chats pic.twitter.com/M6puLhkQNm
जब आप इमेज से संतुष्ट हों, तो 'भेजें' बटन पर क्लिक करें। आप इमेज को एडिट भी कर सकते हैं, जैसे कि फिल्टर जोड़ना या लाइट को जोड़ सकता है। इमेज आपके चैट में भेजी जाएगी। वहीं, मेटा कंपनी ने यह कंफर्म किया है कि Meta AI का यह फीचर हाई रेजलूशन की तस्वीर क्रिएट कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?
यह फीचर अभी भी बीटा स्टेज में है, इसलिए यह पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं हो सकता है। वहीं, इसके साथ-साथ कंपनी कई और AI बेस्ड फीचर पर काम कर रही है। कंपनी ने फोटो और वीडियो जेनरेशन फीचर को भी अपडेट के साथ जोड़ा है। इसके अलावा सर्च फीचर में भी AI का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स वाट्सऐप में AI इनेबल्ड सर्च कर पाएंगे।
Meta AI का यह फीचर आने वाले समय में न्यूजीलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलया, घाना, जमैका, पाकिस्तान, मलवई, नाइजीरिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, यूगांडा, जाम्बिया और जिम्बाबे समेत कई और देशों में रोल आउट किया जाएगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।