यह संकेत नजर आएं तो तुरंत बदल दें अपना वाटर फिल्टर

ऐसे कुछ संकेत होते हैं, जो यह बताते हैं कि अब आपको अपना वाटर फिल्टर चेंज कर देना चाहिए।

Water Filter replacement in hindi

आज के समय में हर घर में लोग वाटर फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं। यह पानी को फिल्टर उसे पीने के योग्य बनाता है। पीने के पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए वाटर फिल्टर को इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, समय-समय पर वाटर फिल्टर की सर्विस करवाने की जरूरत होती है, ताकि वाटर फिल्टर अधिक बेहतर तरीके से काम कर सके।

लेकिन वो कहते हैं ना कि हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है, फिर चाहे बात आपके वाटर फिल्टर की ही क्यों ना हो। यूं तो वाटर फिल्टर लंबे समय तक आपका साथ देते हैं। लेकिन फिर भी एक वक्त के बाद इन्हें बदलने की जरूरत होती है और इसका संकेत खुद आपका वाटर फिल्टर देने लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो बताते हैं कि अब आपको अपना वाटर फिल्टर चेंज कर देना चाहिए-

पानी से अजीब सी गंध आना

Need To Replace Water Filter

जब आप फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं तो यह ना केवल आपके पानी को साफ करता है, बल्कि पानी में मौजूद किसी भी गंध से भी छुटकारा दिलाता है। हालांकि, अब आपको अपने पानी में एक अजीब सी गंध महसूस होती है। यहां तक कि वाटर फिल्टर की सर्विस करने के बाद भी यह समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है तो इसका अर्थ है कि अब आपको अपने वाटर फिल्टर को चेंज कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-यह संकेत नजर आएं तो तुरंत बदल दें अपना एयरकंडीशनर एयर फिल्टर

फिल्टर में से अजीब सी आवाज आना

वाटर फिल्टर से आपने शायद ही आवाज सुनी हो। लेकिन अब आपको अपने वाटर फिल्टर में अजीब सी आवाज आने लगी है तो यह एक संकेत हो सकता है कि अब आपको अपने वाटर फिल्टर को चेंज कर देना चाहिए। अक्सर जब वाटर पम्प पुराना हो जाता है, तो उसमें से आवाज आनी शुरू हो जाती है। इस स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि आप अपने वाटर फिल्टर की तुरंत सर्विस करवाएं और अगर जरूरत महसूस हो तो उसे चेंज करवाएं।(स्टेनलेस स्टील सिंक की सफाई)

पानी का स्वाद खराब होना

bad taste of water

यह एक महत्वपूर्ण संकेत है। जब आपको पानी का टेस्ट खराब आता है तो इसका अर्थ होता है कि आपके फिल्टरेशन सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। अमूमन इस स्थिति में लोग अपने वाटर फिल्टर में लगने वाली बोतल को चेंज करवाते हैं और फिर समस्या दूर हो जाती है। हालांकि, अगर समस्या तभी भी बनी हुई है तो आपको फिल्टर ही चेंज करना चाहिए। दरअसल, जब फिल्टर सिस्टम विफल होने लगता है, तो यह धीरे-धीरे पानी को प्रभावित करना शुरू कर देगी।

पानी के दबाव में कमी

water filter damage

अगर आपके वाटर का प्रेशर कम हो गया है तो यह इसलिए हो सकता है क्योंकि आपका पानी का फिल्टर क्लॉग हो गया है और उसे बदलने की जरूरत है। हालांकि, वाटर प्रेशर में गिरावट के कई कारण हो सकते हैं, जैसे लीकेज। इसलिए सीधे वाटर फिल्टर को चेंज करने के स्थान पर पहले एक बार उसे चेक अवश्य करवाएं। अगर जरूरत हो तो उसे चेंज करवाएं।(वॉशिंग मशीन लीकेज ठीक करें)

वाटर फिल्टर का डैमेज होनाकभी-कभी वाटर फिल्टर किसी वजह से डैमेज हो जाते हैं और हम उसे ऐसे ही यूज करते रहते हैं। लेकिन ऐसे में उसे तुरंत बदल देना चाहिए। कई बार उसे इंस्टॉल करते समय या फिर बहुत अधिक एग्रेसिव क्लीनिंग से भी उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन डैमेज होने के बाद फिल्टर उतने प्रभावशाली तरीके से काम नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें स्विच करने पर विचार करें।

इसे भी पढ़ें-फिल्टर से पानी की लीकेज को रोकने के लिए टिप्स एंड हैक्स

तो अब अगर आपको भी ये संकेत दिखाई देने लगे, तो एक नए वाटर फिल्टर में इनवेस्ट करने पर विचार करें। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP